Skin Care: स्किन को हाइड्रेट और साफ रखने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कुछ लोग अच्छे फेशियल और मॉइस्चराइजर की तलाश करते हैं तो कुछ फेस स्टीम का इस्तेमाल करते हैं. स्टीम के समय कुछ लोग पानी में नमक, नींबू, चाय, और तेल मिलाते हैं. वहीं फेस स्टीमिंग के कई फायदे हैं. स्टीम से सेंसिस को रिलेक्स मिलता है. सर्कुलेशन अच्छा होता है. इसके साथ ही ये एक सीरम का काम करता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि चेहरे पर स्टीम लेने के क्या-क्या फायदें हैं.


क्लींजिंग में मदद- स्टीमिंग के दौरान रोम छिद्र खुल जाते हैं. जिससे डेड स्किन, गंदगी और अन्य तरह की अशुद्धियां निकल जाती हैं. अगर आपके ब्लैकहेड्स हैं तो स्टीमिंग के बाद वह सॉफ्ट हो जाते हैं और उन्हें निकालाना आसान हो जाता है. वहीं जब स्किन पर व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स लंबे समय तक स्किन पर रहते हैं तो वह काफी दर्दनाक हो जाते हैं. ऐसे में स्टीमिंग से रोमछिद्र खुल जाते हैं. जिसके कारण आपका चेहरा अच्छे से क्लीन हो जाता है.


ब्लड सर्कुलेशन- किसी दिन आपकी स्किन डल और डिहाइड्रेटिड नजर आती है फिर चाहें आप रोजोना सही तरह से स्किन केयर क्यों ना करते हैं.इसका प्रमुख कारण ब्लड सर्कुलेशन है.ऐसे में स्किन पर स्टीमिंग के खूब फायदे हैं. ये सर्कुलेशन को बढ़ाता है और स्किन को हेल्दी रखता है.


स्किन को हाइड्रेट- चेहरे पर स्टीम से अवशोषण में सुधार करने के लिए स्किन की क्षमता बढ़ जाती है. स्टीम की मदद से स्किन हाइड्रेट होता है और फेस को नेचुरली हाइड्रेट करने में मदद करती है.


कोलेजन प्रोड्यूस करने में मदद- फेस स्टीमिंग अधिक कोलेजन और अलास्टिन का उत्पादन करने में मदद करता है जो जवां दिखने में सहयोग करता है. ऐसे में अगर आप हफ्ते 3 दिन अपने चेहरे पर स्टीम लेते हैं तो इससे चेहारा जवां और खूबसूरत बनेगा.


ये भी पढ़ें


Health Tips: कच्चे प्याज के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये फायदे, हर मौसम में देता है लाभ


Health Tips: बाहर निकले हुए पेट को करना चाहते हैं फ्लैट? डाइट से हटाएं ये चीजें


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.