आज के दौर में एक अच्छा और सच्चा साथ हर किसी को चाहिए होता है क्योंकि एक सच्चा साथ होने पर इंसान खुश होता है. ऐसे में हम किसी के साथ रिलेशनशिप में होते है या फिर किसी पर हमें क्रश होता है. जिससे हम बात करना चाहते है, दोस्ती करना चाहते है या फिर उसके साथ रिलेशनशिप में आना चाहते हैं तो कुछ ऐसे आसान से तरीके हैं जिससे आप सामने वाले के दिल में प्यार जगा सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान से तरीके बताएंगे जिन्हें आप भी जरूर ट्राई करिये. हो सकता है आपका आपके क्रश के साथ एक अच्छा रिलेशनशिप बन जाए.
- उसके साथ दोस्ती की पहल करें- अगर आपको किसी पर क्रश है तो सबसे पहले उससे दोस्ती करने की कोशिश करिये. अगर आप उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे तो धीरे-धीरे वह भी आपके करीब आता जाएगा. फिर जब आप दोनों में तालमेल अच्छा बैठना शुरू होगा तो आप उसे अपने दिल की बात भी कह सकते हैं.
- कोई ऐसी बात ढूढे जो आप दोनों को पसंद हो- अगर किसी दो लोग को एक ही चीजें पसंद होती है तो उनमें बातचीत का सिलसिला बढ़ने की संभावना रहती है. ऐसे में आप उस टॉपिक पर अपने क्रश से बात कर सकते हैं ऐसा करने से क्रश को भी आप से बातें करना पसंद आएगा. कॉमन इंटरेस्ट होने से क्रश आपसे बात करने के लिए प्रेरित हो सकता है.
- अपना एहसास कराएं- यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो ऐसे में अपनी बातों से या उनकी केयर करके उन्हें इस बात का एहसास करा सकते हैं कि आपके मन में उनके लिए भावनाएं हैं. हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति भी आपको उसी नजर से देखना शुरू कर दें या आपकी इंपॉर्टेंस को समझना शुरू कर दें.
- उसकी कामयाबियों पर तारीफ करें- सामने वाले की छोटी-छोटी कामयाबी पर दिल खोल कर तारीफ करें. उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें जिससे वो और अच्छा करने की कोशिश करे ऐसा करने से न केवल क्रश को आपकी अहमियत समझ आ सकती है बल्कि वे आपके साथ रहना पसंद कर सकता है.
- उसके सामने दिखावा न करें- यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो उसके सामने दिखावा न करें. आप जैसे हैं उसके सामने वैसे ही बनकर रहें. ऐसा करने से न केवल उसे आप की सच्चाई का एहसास होगा बल्कि उसके मन में आपके प्रति प्रेम की भावना भी पैदा हो सकती है. यदि आप किसी के सामने दिखावा करते हैं तो इससे व्यक्ति आपसे बचना शुरू कर सकता है.
- एक दूसरे के सामने खुलकर रहें- घुमा फिरा कर बात करने से अच्छा है कि आप उस व्यक्ति से खुलकर बात करे. हो सकता है कि वह भी आपको मन ही मन अपना क्रश मानता हो. ऐसे में यदि आप उसे खुलकर बात करेंगे तो वह भी अपने प्यार का इजहार कर सकता है घुमा फिरा कर बात करने से परिस्थिति उलझ सकती है.
ये भी पढ़ें-
रिश्ते में प्यार बनाए रखती हैं ये 5 इमोशनल चीजें, आप भी आजमाएं