कुर्ता और कुर्ती को ट्रेडिशनल आउटफिट का हिस्सा माना जाता है. साथ ही समय के साथ इनमें कई तरह के बदलाव आए हैं और आजकल यह फैशन ट्रेंड में भी हैं. वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि कुर्ता और कुर्तियां दोनों ही पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुर्ता और कुर्ती दोनों अलग-अलग होते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुर्ता और कुर्ती के बीच के अंतर के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं.


कुर्ता- आपने कुर्ता तो जरूर पहना होगा. लेकिन आपने कभी सोचा है कि कुर्ता और कुर्ती दोनों अलग-अलग होते हैं और ऐसी कौन सी चींज है जो इन दोनों को अलग बनाती हैं. कुर्ता बिना कॉलर के साथ ढीली-ढाली शर्ट जैसा दिखता है जो घुटनों से थोड़ा ऊपर होता है. कुर्ता को आमतौर पर कैजुअल, ट्रेडिशनल और कंफर्टेबल क्लोथ के रूप में पहना जाता है. वहीं ज्यादातर कुर्ता सिल्क और कॉटन के कपड़े से बनाए जाते हैं. अगर आपको ऑफिस जाना है या डे पार्टी के लिए कहीं बाहर जाना है तो आप कुर्ता पहन सकती हैं. कुर्ता को आप बेल बॉटम जींस के साथ पहन सकती हैं.


कुर्ती- कुर्तियां स्लाइड स्लिम में आती हैं जो कमर के ऊपर तक होती हैं. कुर्ती, कुर्ता के लिहाज से लंबी होती हैं. अगर आप किसी फंक्शन या पूजा में जा रहे हैं तो कुर्ती आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कुर्ती देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं.


कुर्ता और कुर्ती के बीच अंतर-



  • कुर्ता को आप जीस चूड़ीदार पजामा के साथ पहन सकती हैं उसी कुर्ती को आप सलवार, लेगिंग, जींस, ट्राउजर और प्लाजो के साथ पहन सकती हैं.

  • कुर्ता की लंबाई कम होती है. वहीं कुर्ती लंबी होती है.


ये भी पढे़ं


इन रफल्स ब्लाउज के साथ पहने साड़ी, लुक दिखेगा स्टनिंग


दिखना है सबसे अलग? तो पटियाला सलवार के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश कुर्तियां