(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Health Tips: इन लोगों को नहीं करना चाहिए Turmeric का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
Health Tips: हल्दी सेहत के लिए बहुत अधिक गुणकारी है. लेकिन कुछ खास स्थितियों में हल्दी हमारे शरीर को जहर की तरह नुकसान पहुंचाती है.
How To Use Turmeric: हम सभी जानते हैं कि हल्दी सेहत के लिए बहुत अधिक गुणकारी है. लेकिन कुछ खास स्थितियों में हल्दी हमारे शरीर को जहर की तरह नुकसान पहुंचाती है. इसलिए आपको पता होना चाहिए कि कब हल्दी का सेवन करने की हमारे शरीर को जरूरत है और कब हमें हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि हल्दी का सेवन किन लोगों को करने से बचना चाहिए. चलिए जानते हैं.
शुगर के मरीज और हल्दी का सेवन- जिन लोगों का डायबिटीज का इलाज चला रहा होता है उन्हें आमतौर पर खून को पतला रखनेवाली दवाएं दी जाती है. साथ ही ब्लड में शुगर की मात्रा को नियंत्रित भी किया जाता है. ऐसे में अगर ये लोग हल्दी का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो ब्लड की मात्रा बहुत ही कम हो सकती है जो शरीर के लिए हानिकारक होगी.
जॉइंडिस (Jointis) होने पर ना खाएं हल्दी- जिन लोगों को जॉइंडिस यानी पीलिया की समस्या हो उन्हें हल्दी के सेवन से बचना चाहिए. आप अपनी बीमारी ठीक होने के बाद भी डॉक्टर की सलाह पर ही हल्दी का सेवन शुरू करें.अन्यथा आपकी तबीयत खराब होने का कारण बन सकती है.
पथरी (Stones) होने की स्थिति में- जिन लोगों को बार-बार पथरी होने की समस्या होती है उन्हें भी हल्दी का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए.
रक्तस्त्राव होने की समस्या- जिन लोगों को नाक से अचानक या लगातार खून आने की समस्या हो उन्हें हल्दी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए. इसके साथ ही जिन्हें रक्तस्त्राव संबंधी कोई अन्य समस्या या बीमारी हो उन्हें भी हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए. या बहुत ही कम मात्रा में करना चाहिए. क्योंकि हल्दी खून का थक्का जमने की प्रक्रिया को धीमा करती है.
ये भी पढ़ें
Health Tips: सर्दियों में बाजरे के आटे की रोटियां खाने से सेहत को मिलते हैं ये गजब के फायदे, जानें
Health Tips: बुरा नहीं है शाम को Exercise करना, होते हैं ये गजब के फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )