आज के दौर में लड़कियां अपने बालों को सुन्दर और स्टाइलिश दिखाने के लिए तरह-तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करती हैं. इन्हीं टूल्स में से एक है स्ट्रेटनर. यह लड़कियों के बालों को सुपर स्लीक लुक देने में मदद करता है. साथ ही बालों में वेव्स लुक लाने के लिए लड़कियां हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं. कभी-कभी स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता है पर अगर आप अधिकतर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ये ज्यादा हीट के कारण आपके बालों को डैमेज कर सकता है. तो आप अपने बालों को सुन्दर और हेल्दी बनाए रखने के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करें. कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं जो हेयर स्ट्रेटनर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उन्हें इसका पता ही नहीं चलता. हालांकि, ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि वह हेयर स्ट्रेटनर एडिक्ट होती हैं. आइये आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में.
हेयर स्ट्रेटनर को हमेशा साथ लेकर चलना-अगर किसी लड़की को हेयर स्ट्रेटनर का एडिक्शन होगा तो, वह एक दिन भी हेयर स्ट्रेटनर के बिना नहीं रह पायेगी. ये लड़कियां अक्सर अपने बैग में हेयर स्ट्रेटनर रखती हैं. इतना ही नहीं, वह अपने ट्रेवल बैग में भी हमेशा हेयर स्ट्रेटनर रखती हैं. उनके लिए यह एक एसेंशियल हेयर प्रोडक्ट है, जिसके बिना वह कहीं पर आने-जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं.
रुखे और झड़ते बालों की समस्या-जब आप हेयर स्ट्रेटनर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसका विपरीत प्रभाव आपके बालों पर नजर आता है. जिन लड़कियों को हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने की बहुत अधिक आदत होती है, उनके बाल हीट के कारण डैमेज हो जाते हैं. उन लड़कियों के हेयर ना केवल रूखे होते हैं, बल्कि उन्हें हेयर फॉल व अन्य कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ता है.
अपने नेचुरल हेयर टेक्सचर को भूल जाना-लगातार हेयर स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से आप अपना नेचुरल हेयर टेक्सचर ही भूल गई हैं तो यह भी एक संकेत है कि आप कुछ जरूरत से ज्यादा ही हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर रही हैं. जिन लड़कियों को हेयर स्ट्रेटनर एडिक्शन होता है, वह अक्सर सुबह-शाम इसका इस्तेमाल करती हैं, जिसके कारण उन्हें याद ही नहीं रहता कि उनके बाल नेचुरली कैसे नजर आते हैं.
हर दिन हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना-यह सच है कि हेयर स्ट्रेटनर आपके बालों को स्लीक लुक देते हैं और जब आप खुद को किसी खास अवसर के लिए तैयार कर रही हैं तो ऐसे में हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना ठीक है लेकिन जो महिलाएं हेयर स्ट्रेटनर को लेकर एडिक्ट होती हैं, वह हर दिन हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं. यहां तक कि कभी-कभी वह हेयर स्ट्रेटनर को दिन में दो बार भी इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करती हैं.
ये भी पढ़ें-
आप भी हैं ज्यादा दाल खाने के शौकीन? तो सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
फेसवॉश और स्क्रब में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.