आजकल बालों के झड़ने से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. वैसे तो इस समस्या से पुरूष और महिलाएं दोनों ही परेशान रहते हैं लेकिन फिर भी महिलाएं इससे सबसे अधिक प्रभावित होती हैं. कई बार नियमित रूप से बाल धोने के बावजूद गंदगी, तेल, पसीना और हेयर केयर प्रोडक्ट स्कैल्प पर चिपक जाते हैं जिसके चलते बालों में रूसी, खुजली के साथ-साथ हेयर फाल की समस्या भी होने लगती है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी होता है कि हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए किन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किन चीजों का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए.


अमोनिया सुक्त प्रोडक्ट्स- हेयर कलर करना इन दिनों काफी ट्रेंड में है. हेयर कलर के जरिए बालों को कई शेड्स दिए जा सकते हैं, लेकिन सच से भी है कि बार-बार हेयर कलर करवाना भी आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में हेयर कलर प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय कलर पैकेट पर ये जरूर देखें कि वो अमोनिया युक्त प्रोडक्ट्स हैं या फिर अमोनिया फ्री प्रोडक्ट है.


आर्टिफिशियल कलर- आजकल लगभग महिलाओं में से कम से कम दो से तीन महिला बालों को कलर करती हैं. खासकर लड़कियां बालों को कलर करके रखना बेहद पसंद करती हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कई आर्टिफिशियल हेयर कलर में एक नहीं बल्कि कई केमिकल का इस्तेमाल होता है.जिसकी वजह  से बाल झड़ने लगते हैं.


पैरबेन प्रोडक्ट्स- पैराबेन एक केमिकल है जो एक नहीं बल्कि कई सारे कॉस्मेटिक चीजों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. ये एक ऐसा केमिकल है जिसकी मदद से उत्पादों की उम्र को बढ़ाया जाता है. ऐसे में आपको पैराबेन केमिकल के अधिक मात्रा में इस्तेमाल से बचना चाहिए ये शैम्पू या अन्य हेयर केयर प्रोडक्टस में होता है.


ये भी पढ़ें-इन किचन हैबिट्स से रहें बचकर, पैसा करती है बर्बाद


बर्तन धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी दिक्कत


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.