आप भी हैं ट्रैवलिंग के शौकीन? इन आउटफिट्स को जरूर करें ट्राई
कुछ लोगों की ट्रैवलिंग हॉबी भी होती है लेकिन जब आप बात महिलाओं की करते हैं तो केवल कंफर्ट से काम नहीं चलता. हम आपको कुछ सिंपल आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए कंफर्टेबल रहेंगी.
सभी लोगों को ट्रैवल करना बहुत पसंद होता है, लेकिन कुछ लोगों की ट्रैवलिंग हॉबी भी होती है. लेकिन सबसे जरूरी बात है ट्रैवलिंग के लिए आपकी आउटफिट को चुनना. वैसे तो लोग ट्रैवलिंग के लिए ऐसे आउटफिट चुनते हैं जो कि बेहद कंफर्टेबल हों और साथ ही साथ उनका यूज भी हो. लेकिन जब आप बात महिलाओं की करते हैं तो केवल कंफर्ट से काम नहीं चलता. आपके आउटफिट को कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश होना चाहिए. जिससे फोटोज भी यादगार रहे और अच्छी भी. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सिंपल आउटफिट्स जो कि न सिर्फ आपके लिए कंफर्टेबल रहेंगी बल्कि स्टाइलिश भी रहेंगे.
लूज फिट जींस- ट्रैवेलिंग करते समय आप लूज फिट जींस पहन सकते हैं. इससे आप टॉप के साथ-साथ कुर्ती या कुर्ते के साथ भी केरी कर सकते हैं. लूज फिट जींस उठने और बैठने में काफी आरामदायक होती है. साथ ही लंबी यात्रा के लिए भी यह काफी सही रहती है.
जम्प सूट- जम्प सूट का फैशन एक बार फिर मार्केट में लौटा है. ट्रैवल के दौरान आप जम्प सूट भी कैरी कर सकती हैं. यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन रहेगा. ऐसे में आप ट्रिप के दौरान एक लूज या फिर फंकी जम्प सूट भी चुन सकती है. यह आउटफिट लंबी जर्नी के लिए नहीं है, इससे आप शार्ट ट्रैवल के लिए चुन सकती हैं या फिर किसी जगह पर पहुंचने के बाद घूमने फिरने के लिए भी चुन सकती हैं.
शूज- ट्रैवलिंग के दौरान सैंडल या फिर स्लीपर आपको कंफर्ट नहीं देता है. ऐसे में आप यात्रा के समय शूज ही कैरी करें. इससे पैरों को बैलेंस भी मिला रहेगा. साथ अलग-अलग रास्तों पर आप आसानी से चल भी सकेंगे. साथ ही हड़बड़ी में गिरने का भी खतरा इससे कम होता है. उसके साथ-साथ आपको ट्रैवल बैग में एक एक्स्ट्रा स्लिपर या फिर सैंडल जरूर रखना चाहिए, जिससे आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग करके पहन सकतीं हैं.
काफ्तान ड्रेस- आप अगर किसी बीच स्पॉट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप वहां काफ्तान ड्रेस को पहन सकती हैं. ड्रेस काफी लूज फिट और अट्रैक्टिव होती है. इससे आप का लुक बिल्कुल यूनीक लगता है. यह आउटफिट आजकल ट्रेंड में भी काफी है. काफ्तान के साथ आप चाहे तो जींस भी पहन सकती हैं. ट्रिप के अलावा आप इसे घर पर भी पहन सकती हैं.
ये भी पढ़ें-इन 5 कामों को करने से बचें, हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार
सेंधा नमक का सेवन करना सेहत के लिए है फायदेमंद, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.