Summer Hairstyles: गर्मियों के मौसम में ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, जानें बनाने का तरीका
गर्मियों में लंबे बाल उलझन पैदा करते है. ऐसे में लगता है कि बाल या तो छोटे हों या फिर कोई ऐसी हेयरस्टाइल बनाई जाए जो गर्मी में बालों को बांधे रखे.
Summer Top Hairstyles: जैसे-जैसे मौसम बदलता है उसी के अनुसार कपड़ें और हेयरस्टाइल भी बदलते हैं. गर्मियों में लंबे बाल उलझन पैदा करते है ऐसे में लगता है बाल या तो छोटे हों या फिर कोई ऐसा हेयरस्टाइल बनाया जाए जो गर्मी में बालों को बांधे रखे. इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे हेयरस्टाइल जो गर्मियों में आपके लिए परफेक्ट रहेंगे और आपको देंगी अच्छा लुक. चलिए जानते हैं.
हाइबन- इस हेयर स्टाइल को आप गर्मियों में आसानी के साथ बना सकती है. यह हेयर स्टाइल जितना देखने में आसान है, उतना ही अच्छा लगता है. इस बार आप इस हेयर स्टाइल को गर्मियों में जरूर ट्राई करें. इस बन को बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को सुलझा लीजिए और मोड़ के थोड़े से बालों को लेकर बैक्कोम करें. इसके बाद से हल्का सा तैयार कर ले. अब कान से एक इंच छोड़कर दो छोटी-छोटी ब्रेड बनाएं. ऐसा ही आपको दूसरी तरफ भी करना होगा. इसके बाद सारे बालों को एक तरफ इकट्ठा करके हाई पोनीटेल बना ले. अब बालों को ट्विस्ट करते हुए इसका एक जूड़ा तैयार करें.
हाई लेयर्ड ब्रेड- गर्मियों के मौसम में यह आपको बहुत ही अच्छा लुक देगा. इसे लोग कई तरह से बनाना पसंद करते हैं. साथ ही साथ आप इसको साड़ी जींस या फिर किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी बना सकते हैं. आप इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को सुलझा लीजिए और एक पोनीटेल बना ले. हाई पोनीटेल के दोनों सिरों से बालों की एक लेयर निकालकर रबड़ को कवर कर ले. कवर करने के लिए आप हेयर पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं. अब आप अपनी पोनीटेल में थोड़ी थोड़ी दूरी पर रबड़ को लगा ले. आप चाहे तो इनलेअर्स को हल्के हाथों से ओपन कर सकती हैं जिससे यह देखने में और भी खूबसूरत लगें .
मेसी लो बन- कुछ महिलाएं हाई बन बनाने के बाद सिर में दर्द जैसी समस्याओं के बारे में बताती है. इसलिए आप ऐसी स्थिति में लो बन भी ट्राई कर सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कोंब करके सारे बालों को पीछे ले जाकर लो पोनीटेल बना लीजिए. बालों को मेसी बनाने के लिए आप हल्के हल्के हाथों से आगे के बालों को ढीला कर ले. फिर इसको ट्विस्ट करें और इससे लोबन बनाएं. बॉबी पिन की मदद से बन को पिनअप कर ले. अपने बालों में हेयर स्प्रे जरूर करें.
हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल- महिलाओं के ऊपर यह हेयरस्टाइल बहुत ही अच्छा लगता है. पार्टी या किसी भी अन्य फंक्शन में आप इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं. इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें. फिर स्ट्रैटनर की मदद से अपने बालों को स्ट्रेट करें और अपनी उंगलियों की मदद से सारे बालों को पीछे ले जाएं और एक हाई पोनीटेल बना ले. पोनीटेल के दोनों साइड से बालों की एक लेयर निकालकर रबड़ को कवर कर दे. इसके लिए बॉबी पेन का इस्तेमाल भी कर सकती है. अब कानों के पास अपने बालों की एक हल्की लेयर निकाल लें.
ये भी पढ़ें
Walnut Face Mask: चेहरे पर लगाएं अखरोट फेस मास्क, इस तरह घर पर करें तैयार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )