Skin Care Tips: दही के इस्तेमाल से चेहरे पर आएगा ग्लो, इस तरह से करें यूज
Skin Care Tips: दही को खाने के कितने सारे फायदे होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप दही से फेस पैक बना सकते हैं जो कि आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होगा.
Skin Care Tips: हम सभी जानते हैं कि दही को खाने के कितने सारे फायदे होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप दही से फेस पैक बना सकते हैं जो कि आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होगा. आपको बता दें कि दही में लैक्टिक एसिड, जिंक और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो कि आपकी स्किन के ग्लो को बढ़ाते हैं. दही से बने फेस पैक लगाने से स्किन की काफी सारी समस्याएं जैसे कि मुहासे, टैनिंग और झुर्रियां दूर हो जाती है. गर्मियों में दही का फेस पैक लगाने से स्किन को काफी ठंडक मिलती है और साथ ही साथ आपका चेहरा भी ग्लो करने लगता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको कि आप दही का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
दही और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक- दही और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच दही,दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच एलोवेरा जेल की आवश्यकता होगी.
बनाने का तरीका-इस पेस्ट को बनाने के लिए एक बाउल में तीनों सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरीके से 15 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से इसको धो ले आपके चेहरे पर गुलाब जल लगाना न भूलें.
दही और ओट्स फेस पैक - दही और ओट्स का फेस पैक बनाने के लिए आपको जरूरत है 2 बड़े चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर की.
बनाने का तरीका-इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप ओट्स पाउडर और दही को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और उसके बाद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 मिनट बाद साफ पानी की मदद से धो लें. इस पेस्ट को लगाने से स्किन की गंदगी साफ होती है.
दही और टमाटर फेस पैक - दही और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए आपको जरूरत है आधे टमाटर का रस, एक चम्मच दही और कुछ बूंद नींबू के रस की.
बनाने का तरीका-इस फेस पैक को बनाने के लिए इन सभी सामग्री को एक साथ मिला लें. अब ब्रश की सहायता से पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरीके से लगाए. 10 से 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. इस पेस्ट को लगाने से त्वचा की टैनिंग दूर हो जाएगी और साथ ही साथ आपकी स्किन का ग्लो भी बढ़ जाएगा.
अंडा और दही फेस पैक - अंडा और दही के फेस पैक से आपके चेहरे की चमक और बढ़ जाती है. इस फेस पैक के लिए आपको जरूरत है एक अंडे का सफेद भाग, एक छोटी चम्मच बेसन, एक छोटा केला और दो चम्मच दही.
बनाने का तरीका-इस फेस पैक को बनाने के लिए आप केले को मैश कर लें और फिर बाकी की सामग्रियों के साथ मिला लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूख जाने दे. इस पेस्ट को रोजाना लगाने से चेहरे पर निखार आएगा और साथ ही आपकी स्किन भी सॉफ्ट बन जाएगी.
ये भी पढ़ें
Face Fat: फेस फैट की समस्या से पाएं छुटकारा, बंद करें इन फूड्स का सेवन
Summer Health Tips: शरीर को ठंडक देने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, रहेंगे फिट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )