Side Effects Of Lemon On Skin: आज तक आपने नींबू (Lemon ) के फायदे सुने होंगे. वहीं खाने के स्वाद से लेकर स्किन की रंगत निखारने तक के लिए नींबू (Lemon ) के रस का इस्तेमाल किया जाता है. इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण के कारण अक्सर लोग इसे घरेलू नुस्खों में शामिल करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि स्किन पर नींबू को सीधा लगाया जाए तो यह फायदे की जगह आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि स्किन पर सीधा नींबू लगाने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. चलिए जानते हैं.


स्किन हो सकती है ड्राई (Dry)- नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड (Citric Acid) की अधिक मात्रा स्किन में सूखापन, रेडनेस जैसी समस्या पैदा कर सकती है. वहीं अगर आपकी स्किन पहले से ही ड्राई है तो नींबू (Lemon ) का रस लगाने से और भी रूखी और बेजान हो सकती है.


एक्ने (Acnes)- नींबू का रस पिंपिल्स की परेशानी बढ़ाने का काम भी कर सकता है. नींबू में मौजूद एसिडिक पीएच लेवल ज्यादा होने की वजह से यह स्किन के नेचुरल ऑयल को कम करके पिंपिल्स की समस्या भी पैदा कर सकता है.


खुजली और रैशेज (Itching and Rash)- नींबू (Lemon ) के रस में एसिडिक पीएच होता है. इसकी पीएच वैल्यू 2 होती है जो स्किन में जलन, हाइपरपिग्मेंटेशन और सूजन की रोशनी से संवेदनशीलता पैदा कर सकता है. जिसकी वजह से व्यक्ति में गंभीर खुजली और रैशेज की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. इस समस्या से बचने के लिए नींबू को सीधा चेहरे या स्किन पर न लगाएं.


स्किन की सेंसिटिविटी (Sensitivity)- नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड स्किन की सेंसिटिव बढ़ाकर स्किन में रेडनेस और ऐलर्जी पैदा कर सकता है. वहीं ऑयली स्किन या सेंसिटिव वाले लोगों को स्किन पर नींबू (Lemon )का सीधा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Health Tips: सर्दियों के मौसम में Cough and Cold से बचायेंगे ये देसी नुस्खे, जानें


Health Tips: Dandruff से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा Coconut Oil और Camphor, जानें इसके फायदे


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.