कभी-कभी बीमार होने पर हमें कहीं जाना पड़ जाता है तो हमें बीमार से चेहरे को लेकर जाने का मन नहीं करता है और जब भी कोई बीमार होता है तो उसके चेहरे पर सबसे पहला बीमारी का लक्षण होंठ और आंखों से पता चलता है क्‍योंक‍ि बीमारी के समय आंखों में सूजन द‍िखती है और होंठ फटे हुए नजर आते हैं. ऐसे में मेकअप का सहारा लेना पड़ता हैं लेकिन जरूरी नहीं है क‍ि आप मेकअप को पूरे चेहरे पर अप्‍लाई करे क्‍योंकि बीमारी में कुछ लोगों को दवा के र‍िएक्‍शन से प‍िंपल भी हो जाते हैं लेकिन चेहरे के कुछ खास ह‍िस्‍से में फोकस करके आप बीमारी में भी खूबसूरत द‍िख सकती हैं. चलिए जानते हैं कैसे.


काजल लगाएं- काजल अप्‍लाई करने के सही तरीके से आंखें आकर्षक भी नजर आती हैं. काजल से आंखों में एक गहराई बनती है. ज‍िससे आपके चेहरे के बाक‍ी फीचर ज‍िन्‍हें आप छुपाना चाहती हैं वो ज्‍यादा हाईलाइट नहीं होते. जैसे आपके चेहरे पर प‍िंपल है और आप लोगों का ध्‍यान उससे हटाना चाहती हैं तो आप काजल एप्‍लाई करें.


लिप बॉम लगाएं- तबीयत खराब होने पर दवाओं के असर से और पोषक तत्‍वों की कमी से हमारे होठ ड्राई हो जाते हैं. होठों पर पपड़ी जमने लगती है या खून न‍िकल आता है. ये आपके चेहरे को और ज्‍यादा बीमार द‍िखाते हैं. इसल‍िए आप अपने होठों को हाइड्रेट करें. साथ ही होठों को हाइड्रेट रखने के ल‍िए ल‍िप बॉम लगाएं.


मॉइश्चराइजर लगाएं- मॉइश्‍चराइजर एप्‍लाई करने से आपके चेहरे पर शाइन आएगी और ये स्‍क‍िन को ग्‍लोइंग बनाने का आसान तरीका है. आप क्रीम मॉइश्‍चराइजर की जगह एलोवेरा जेल लगा सकती हैं. एलोवेरा जेल को 20 म‍िनट के ल‍िए फ्रिज में रख दें. अब ठंडा होने पर चेहरे पर लगाकर अच्‍छी तरह से मसाज करें.


ग्रीन-टी बैग लगाएं- ग्रीन टी बैग को आंखों के नीचे रखें, फिर 20 मिनट बाद हटा लें. आप देखेंगे क‍ि आंखों के नीचे की सूजन गायब हो गई है. आंखों के नीचे टी बैग रखने से पहले आप उसे 20 म‍िनट के ल‍िए फ्रिज में भी जरूर रखें. इससे टी बैग की ठंडक आपकी आंखों को आराम पहुंचाएगी.


आईशैडो लगाएं- आप आंखों पर हल्‍का आईशैडो लगा सकती हैं या चाहें तो काजल या ल‍िप्‍सट‍िक से थोड़ा प्रोडक्‍ट लेकर आंखों की आईल‍िड्स पर लगा सकती हैं. ज्‍यादातर लोग जब बीमार पड़ते हैं तो उनकी आंखें सूज जाती हैं, अगर आप आईशैडो एप्‍लाई करेंगी तो आंखों की सूजन छुप जाएगी.


ये भी पढ़ें-Homemade Hair Care Tips: नारियल हेयर क्रीम से घर पर करें हेयर स्पा, जानें हेयर स्पाक्रीम बनाने की विधि


गर्मी में पहनें ये फैब्रिक, शरीर के लिए होता है आरामदायक