जैसे जैसे शरीर की उम्र बढ़ती है, हमारे शरीर पर इसके निशान साफ दिखाई देने लगते हैं. इसी के कारण  महिलाएं सोच में पड़ जाती हैं कि किस तरह से वह अपने एजिंग के निशानों को काम करें और खुद को हेल्दी बना सकें. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आ गए हैं 3 बड़े सीक्रेट जिनको अपनाकर आप अपने शरीर को हेल्दी बना सकते हैं और साथ ही साथ आपके शरीर में दिखने वाली बढ़ती उम्र के निशानों को भी कम कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आपको अपने दिन की शुरूआत कैसे करनी चाहिए. चलिए जानते हैं.


नींबू पानी का सेवन- ज्यादातर महिलाएं एक कप कॉफी या फिर चाय से अपने दिन की शुरुआत करती हैं. आपको बता दें कि अगर आप अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी से करेंगी तो यह आपकी हेल्थ के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा. यह डाइजेशन में काफी मदद करता है. यह लिवर को पित्त का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करता है और नीबू का रस अपच के लक्षणों जैसे कि हार्टबर्न डकार या सूजन से भी राहत दिलाता है. इसलिए नींबू पानी का सेवन ज़रूर करें. यह आपको फायदा ज़रूर देगा.


अलसी -आप नींबू पानी के सेवन के साथ अपने सुबह के रूटीन में अलसी को भी शामिल कर सकती हैं. यह आपको प्रोटीन पहुंचाता है. यह आपके हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है. आप चाहे तो भीगी हुई अलसी को ऐसे ही खा सकती हैं या फिर संतरे के जूस के साथ भी मिलाकर इसका सेवन कर सकती है.आप दही प्रोटीन शेक में पिसी हुई अलसी मिलाकर भी खा सकती हैं.


विटामिन डी- बढ़ती उम्र में विटामिन डी की आवश्यकता और भड़ जाती है.अगर आप सही मात्रा में विटामिन डी का सेवन कर रहे हैं तो यह आपके शरीर में होने वाली एजिंग को कम करेगा. साथ ही साथ आपकी उम्र बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की तरह भी काम करेगा. आप अपनी डाइट में विटामिन डी से भरपूर पोषक खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करें.इससे आपको फायदा ज़रूर होगा.


ये भी पढ़ें


Yoga For Women: 35 की उम्र के बाद महिलाएं जरूर करें यह योग, हमेशा रहेंगी फिट


Tips for Making Keratin Cream: केले की मदद से बालों के लिए बनाएं केराटिन क्रीम, जानें बनाने का तरीका




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.