Traveling Tips: अक्सर महिलाएं जब भी बाहर घूमने जाती हैं तो उनके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिग बैग पैक करना होता है. वहीं कुछ महिलाएं सोच में पड़ जाती है कि क्या सामान रखा जाए और क्या सामान नहीं. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आपको ट्रेवलिंग के समय में अपने के बैग में किन चीजों को जरूर रखना चाहिए. चलिए जानते हैं.
पावर बैंक (Power Bank-)- पावर बैंक अपने बैग में रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ जा रही हैं. क्योंकि अगर आपके फोन की बैटरी खत्म हो जाएगी तो आपके परिवार वालों को चिंता सताने लगेगी ऐसा में आप बैटरी बैकअप जरूर रखें.
इमरजेंसी किट (Emergency Kit)- महिलाओं के बैग में एक इमरजेंसी किट जरूर होनी चाहिए.जिसमें सैनिटरी, हैंड वॉश, पेन किलर, बैंडेज, सुई और धागा जैसा जरूरी सामान इस किट में होना चाहिए. इस किट को आप अपने हैंड बैग में भी रख सकती हैं. क्योंकि फिर इसमें मैजूद सामान आपको ढूंढ़ना नहीं पड़ेगा.
मेकअप किट (Makeup Kit-)- महिलाओं के लिए मेकअप बहुत जरूरी होता है. इसलिए आपको ट्रेवलिंग के दौरान मेकअप बैग जरूर रखना चाहिए. इस मेकअप बैग में आप बॉडी लोशन, हेयर सीरम (Hair Serum), सनस्क्रीम, लिपस्टिक (Lipstick), काजल, बीबी क्रीम जैसी चीजें जरूर रखनी चाहिए.
पेपर आइटम बैग (Paper Item Bag)- बैग पैकिंग के दौरान पासपोर्ट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और टिकट आदी को रख लें. पेपर आइटम बैग की जरूरत आपको जब पड़ेगी जब बार-बार चैकिंग के लिए आप से पेपर मांगे जाएंगे. इसलिए इसको इस बैग को ऊपर ही रखें.
लगेज ट्रैकर (Luggage Tracker)- ट्रैवलिंग के समय सबसे ज्यादा टैंशन सामान की होती है. ऐसे में आप लगेज ट्रैकर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप इसे चार्ज करके अपने बैग में रख दें. फिर अगर आपको लगेज कहीं गुम हो जाता है तो आप ट्रैकर की मदद से ढूंढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें
Health Tips: दांत का दर्द दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम
Health Tips: Excercise से पहले करें ये Warm Up, मिलेंगे गजब के फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.