Skin Brightening Hacks: सर्दियां शुरू हो गई हैं, इस दौरान स्किन को लेकर कई समस्याएं सामने आने लगती हैं. वहीं सर्दियों में हमें स्किन पर एक्स्ट्रा मॉइस्चराइजेशन की जरूरत होती है. सर्दियों में स्किन पर कालापन दिखने लगता है, स्किन डेड होने की समस्या भी दिखने लगती है, जिसकी वजह से नेचुरल शेड डार्क दिखाई देता है. स्किन की देखभाल हमेशा मौसम के हिसाब से की जाती है. सर्दियों में स्किन से मॉइस्चर छिन जाता है और ये वही सीजन है, जो स्किन को डल और ड्राई बनाता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हे अपनाकर आप ड्राई और डल स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.


सर्दियों में स्किन को ब्राइट करने की होम रेमेडीज (Home Remedies)-


ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए- 4 चम्मच शहद, 1 कप दूध और 4 छोटे चम्मच व्हीटजर्म ऑयल लेकर मिक्स करें. इसे एक ग्लास जार में रखें, जिसे बंद किया जा सके. इसे कुछ दिन स्टोर किया जा सकता है. अब इस लोशन को धीरे-धीरे चेहरे और गले पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करें, फिर धो लें. ऐसा करने से ड्राई स्किन की समस्या समाप्त हो जाएगी.


ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए-100 मिली गुलाब जल के साथ एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. इसे किसी एयरटाइट बॉटल में रखें. जब भी ड्राइनेस महसूस हो रही हो तो इसे इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपको ड्राई और डल स्किन से छुटकारा मिल सकता है.


स्किन को कैसे करें मॉइस्चराइज?


बाजार नें बहुत सारे मॉइस्चराइजर उपलब्ध हैं और आपको ऐसे मॉइस्चराइजर चुनने हैं, जो क्रीमी और लिक्विड फॉर्म में हो. वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल बेहतर होगा. वहीं ड्राई स्किन वाले लोगों को नाइट क्रीम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


 Health Tips: Breakfast में Juice और Soup में से किसका सेवन करना होता है अधिक फायदेमंद?, जानें


Health Tips: Winter में इन घरेलू उपाय से सूखी खांसी से पाएं छुटकारा, नहीं होगा Side Effect


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.