नयी दिल्ली: दिल्ली में इस साल के शुरुआती तीन महीनों में डेंगू के कम से कम दस मामले दर्ज हुए हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी में मच्छर जनित इस बीमारी के जल्दी फैलने के संकेत मिले हैं.
नगर निकाय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च तक दर्ज कुल मामलों में से छह जनवरी, तीन फरवरी और एक मार्च में सामने आया है.
डेंगू जैसी बीमारियों के मामले सामान्य रूप से जुलाई के मध्य से नवंबर के अंत तक सामने आते हैं लेकिन यह समयावधि दिसंबर के मध्य तक बढ सकती है.
हाल ही में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. 13 जनवरी तक इस तरह की मच्छर जनित किसी भी बीमारी का मामला सामने नहीं आया था. पूरे शहर का डेटा रखने वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अनुसार, दिल्ली में डेंगू के कारण पिछले साल कम से कम दस लोगों की मौत हुई थी. वर्ष 2017 में इस बीमारी से यहां 9271 लोग प्रभावित हुए थे. दस में से पांच पीड़ित दिल्ली के निवासी नहीं थे लेकिन उनकी मौत राष्ट्रीय राजधानी में हुई.