Health Tips: ज्यादातर लोगों को मुंह में छाले पेट सही से साफ न होने और कई अन्य कारणों की वजह से हो जाते हैं. ये मुंह के छाले आपके खाने-पीने और बोलने में भी कई बार समस्या पैदा कर सकता है.


कई बार मुंह के छाले लम्‍बे वक्त तक ठीक नहीं होते और वह इतने तकलीफदेय हो जाते हैं कि आपको भूखा ही सोना पड़ जाता है. छालों को ठीक करने के लिए बाजार में कई दवाएं मिलती हैं मगर उनका असर कभी पड़ता है, तो कभी नहीं, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके छालों में राहत पहुंचाने में मददगार हैं.


मुंह के छालों को ठीक करने के घरेलू नुस्‍खे-
1. एक तोला हल्दी को एक लीटर पानी में उबालकर दिन में दो बार गरारे करें. इससे आपके छाले दो दिन में ठीक हो जाएंगे. अगर आप पानी को उबालना नहीं चाहते, तो हल्दी को पानी में कुछ देर डालकर रखें, फिर इस पानी को छानकर कुल्ला करने से आपके मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं.


2. जामुन के पत्तों को पीसकर, पानी में मिलाकर कुल्ला करने से भी छाले दूर हो जाते हैं.


3. आप ग्लिसरीन में भुनी हुई फिटकरी मिलाकर रुई की मदद से छालों पर लगाकर लार को टपकने दें, इससे छाले खत्म हो जाएंगे.


4. आप शुद्ध घी को रात को सोते समय छालों पर लगा कर सो जाए. इससे रातभर में छाले ठीक हो जाएंगे.


5. पीपल की छाल और पत्तों को पीसकर छालों पर लगाने से भी छाले खत्म हो जाते हैं.


6. अमरूद की दो-तीन पत्तियों को कत्था मिलाकर चबाने से खतरनाक छाले भी ठीक हो जाते हैं.


7. चमेली के पत्तों को चबाकर थूकने से भी छालों में आराम मिलता है.


8. सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले छाछ का कुल्ला करने से छालों में आराम मिलता है.


9. कत्थे का गाढ़ा छालों पर लगाने से भी आराम मिलता हैं.


10. 50 ग्राम घी में 6 ग्राम कपूर डालकर गर्म कर इसे मुंह में लगाने से छाले बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं.


Chanakya Niti: जीवन में सुख शांति चाहिए तो चाणक्य की इन बातों को जरूर जान लें