नई दिल्ली: देशभर में स्वाइन फ्लू का कहर है. इससे कई मौतें भी हो चुकी हैं. लेकिन अब देश की राजधानी में डेंगू से मौत का मामला सामने आया है.
साउथ दिल्ली में रहने वाले 12 साल के लड़के की दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 1 अगस्त को डेंगू के कारण मौत हो गई. डेंगू से मौत का ये इस साल का पहला मामला है. जबकि सूत्रों के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली एमसीडी की रिपोर्ट में कम से कम दो और डेंगू की मौतें होने की बात सामने आई है. पिछले साल जहां डेंगू और चिकनगुनिया तेजी से फैल रहा था, वहीं इस साल डेंगू और चिकनगुनिया के साथ-साथ मलेरिया फैलने की भी बहुत आशंका है.
दिल्ली में डेंगू -
अस्पतालों ने 19 अगस्त तक 657 डेंगू के मामलों को दर्ज किया है. एमसीडी के आंकडों के मुताबिक, 657 मरीजों में से 325 मरीजों दिल्ली के हैं और बाकी उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों के हैं. पिछले साल दिल्ली में 162 डेंगू के मामले सामने आए थे. अधिकारियों ने कहा है कि चिकनगुनिया के भी 311 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 194 मरीज़ दिल्ली के हैं.
डेंगू हेमरैजिक बुखार -
साउथ दिल्ली एमसीडी के अधिकारी कहना है कि बिहार का रहने वाला नीतिश कुमार अपने माता-पिता के साथ दक्षिण दिल्ली के हुमायून्पुर में रहता था जिसकी डेंगू हेमरैजिक यानि रक्तस्रावी बुखार के कारण मौत हो गई.
डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया-
डेंगू और चिकनगुनिया वायरस एडीज इजिप्टी मच्छर से फैल रहे हैं, जो ताजे पानी में पैदा होते हैं और मलेरिया प्रोटोज़ोआ परजीवी द्वारा फैलता है जो गंदे पानी में पैदा हो सकते हैं.
दिल्ली में मलेरिया-
एमसीडी के आंकडों के अनुसार, दिल्ली में इस साल कुल मिलाकर 451 मरीजों ने विभिन्न अस्पतालों में मलेरिया का इलाज करवाया है. इन रोगियों में, 236 पड़ोसी राज्यों से आए थे.
नार्थ दिल्ली एमसीडी ने मलेरिया के 29 मामलों को दर्ज किया है, साउथ दिल्ली एमसीडी ने 15 मामले दर्ज किए और ईस्ट दिल्ली एमसीडी ने 8 मामले दर्ज किए.
एक्सपर्ट कहते हैं कि मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों की घटनाएं सितंबर और अक्टूबर में मानसून के बाद बढ़ने लगती हैं और इसलिए उसके लिए प्रिवेंटिव उपायों पर ध्यान देने की जरूरी आवश्यकता है.
डेंगू और चिकनगुनिया के आम लक्षण-
सर गंगा राम अस्पताल के फीजीशियन डॉ. अरुप बासु का कहना है कि डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ही वायरल बीमारियां हैं. उन्होंने कहा है कि बेसुध होना, चक्कर आना, अत्यधिक कमजोरी और थकान महसूस होने पर अपने डॉ. को अवश्य दिखाए.
स्वाइन फ्लू -
स्वाइन फ्लू के लक्षण भी इन दोनों के लक्षणों से काफी मिलते-झुलते हैं. डॉ. बासू ने कहा कि इस साल फ्लू के मामले में आश्चर्यजनक रूप से बहुत अधिक मामले सामने आए हैं. अधिकारिक डाटा के अनुसार, पिछले एक महीने में स्वाइन फ्लू के 1,066 मामले दर्ज हुए जो कि पिछले साल से चार गुना से भी ज्यादा हैं. इस साल 13 अगस्त तक कुल मिलाकर 1,307 मामले सामने आए, जो 2016 की तुलना में 6 गुना अधिक हैं.
दिल्ली में डेंगू का कहर, एक की मौत!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
22 Aug 2017 01:36 PM (IST)
देशभर में स्वाइन फ्लू का कहर है. इससे कई मौतें भी हो चुकी हैं. लेकिन अब देश की राजधानी में डेंगू से मौत का मामला सामने आया है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -