इंदौर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 19 पहुंची
स्वाइन फ्लू से पिछले 24 घंटे में यहां चार मरीजों की मौत हो गयी और इसे मिलाकर इस वर्ष इस घातक बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गयी है.
इंदौर: स्वाइन फ्लू से पिछले 24 घंटे में यहां चार मरीजों की मौत हो गयी और इसे मिलाकर इस वर्ष इस घातक बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गयी है.
समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि स्वाइन फ्लू के शिकार मरीजों में से तीन इंदौर के रहने वाले थे जबकि एक पड़ोस के धार जिले से ताल्लुक रखता था. इनकी उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच थी. पंडित ने बताया कि अब तक शहर के अस्पतालों के 78 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई जिनमें से 19 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 10 लोग इंदौर के रहने वाले थे. शेष नौ मरीज दूसरे जिलों से इलाज के लिये इंदौर पहुंचे थे.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में डेंगू के चार नये मरीज सामने आये हैं. इससे इस वर्ष इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 34 पर पहुँच गयी है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )