नयी दिल्ली: वेक्टर जनित बीमारियों का सीजन दिसंबर में खत्म होने के बाद भी जनवरी में चिकनगुनिया के 20 मामले राष्ट्रीय राजधानी में प्रकाश में आए हैं.

नगर निकाय की आज जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले महीने डेंगू के छह मामले भी प्रकाश में आए हैं.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 के अंत तक डेंगू के कुल 4,431 मामले प्रकाश में आए थे.

चौदह जनवरी तक चिकनगुनिया के केवल दो मामले प्रकाश में आए, जबकि डेंगू का कोई मामला तब तक सामने नहीं आया था.