नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मच्छरजनित रोगों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस साल अब तक चिकुनगुनिया के 26 और डेंगू के नौ मामले सामने आए हैं जबकि बीमारियों का मौसम पिछले साल नवंबर में खत्म हो गया था.

नगर निगम द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में डेंगू के तीने मामले सामने आए जबकि मलेरिया का कोई मामला नहीं आया.

इसमें कहा गया है कि 11 फरवरी तक चिकुनगुनिया के 26 और डेंगू के 9 मामले सामने आए है. साउथ दिल्ली नगर निगम की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2016 के खत्म होने तक डेंगू के 4,431 मामले सामने आए थे. दक्षिण दिल्ली नगर निगम शहर के सभी नगर निगमों की तरफ से आंकड़ा तैयार करता है.

14 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में चिकुनगुनिया के केवल दो मामलों का पता चला था जबकि डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया.

पिछले साल शहर के विभिन्न अस्पतालों में चिकुनगुनिया के कारण शुरू हुई स्वास्थ्य तकलीफों से कम से कम 15 लोग मारे गए थे. हालांकि नगर निगमों ने आंकड़ा शून्य बताया है.

डेंगू से कम से कम 21 लोग मारे गए थे जबकि एसडीएमसी के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार यह संख्या दस थी. नगर निगमों ने 17 लोगों के मलेरिया के कारण मारे जाने का संदेह जताया था.