गुवाहाटी: असम में इस वर्ष जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से 26 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा कि 2017 में अभी तक असम में एईएस के 252 और जेई के 39 मामले आये हैं.
उन्होंने कहा, अभी तक एईएस से 17 और जेई से नौ लोगों की मौत हुई है. इन बीमारियों से सबसे ज्यादा जोरहट और शिवसागर जिले प्रभावित हैं.
सिन्हा ने कहा, जेई टीकाकरण बीमारी से बचने का तरीका है और सरकार इस पर आक्रामक तरीके से काम कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम टीकाकरण अभियान चला रहे हैं और विभिन्न जिलों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे टीकाकरण के संबंध में किसी अफवाह पर ध्यान ना दें.’’ सिन्हा ने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस ‘‘आधारहीन अफवाह’’ पर बिल्कुल ध्यान ना दें कि टीकाकरण से व्यक्ति की प्रजनन क्षमता प्रभावित होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखने वाले हैं. हम आशा करते हैं कि यह अफवाह फैलाने वाला जल्दी ही गिरफ्तार हो जाएगा.’’
असम में जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से 26 लोगों की मौत
एजेंसी
Updated at:
17 May 2017 08:59 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -