नई दिल्लीः इस साल आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प लें, ऐसा करके आप अपने जीवन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है.
- रोजाना डिटॉक्स पेय पीने का प्रण लें. इससे आप अपनी बॉडी को हमेशा डिटॉक्स रख सकते हैं और बॉडी से सभी विषैले पदार्थ बहार रहेंगे. इसके लिए आप अलग-अलग डिटॉक्स पेय घर में ही बनाएं. डिटॉक्सड ना सिर्फ शरीर को शुद्ध करता है बल्कि आपके शरीर को एनर्जी भी देता है.
- वजन पर नियंत्रण रखने का संकल्प लें. इसके लिए आप रोजाना संतुलित आहार का सेवन करें. रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद पूरी करें. रोजाना कार्डियो करें. एक दिन में तकरीबन 45 मिनट और सप्ताह में 5 बार जंक फूड से दूर रहें.
- तनाव से दूर रहने का संकल्प लें. कई बार तनाव भी बहुत सी बीमारियों का कारण होता है. इसके लिए आप मेडिटेशन कर सकते हैं. स्ट्रेस को कम करने के लिए सप्लीमेंट्स ले सकते हैं. तनाव दूर करने के लिए व्यायाम करें.
सिर्फ ये तीन संकल्प आपका जीवन बदल सकते हैं. इनसे आप सेहतमंद और अधिक ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं. ये संकल्प आपका जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए काफी हैं.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.