भोपाल: मध्यप्रदेश स्वाइन फ्लू का दंश लगातार लोगों की जिंदगी को निगलता जा रहा है. राज्य में अब तक 185 स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीज पाए गए है, उनमें से 35 की मौत हो चुकी है.


स्वास्थ्य विभाग के संचालक डॉ. के.एल. साहू ने बताया कि राज्य में स्वाइन फ्लू के नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, मरीजों को उपचार मुहैया कराया जा रहा है.


एक जुलाई से सोमवार चार सितंबर तक राज्य में 185 मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में सोमवार को हुई एक मौत से स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 35 पर पहुंच गया है.


इंदौर में इस साल स्वाइन फ्लू से छठी मौत
स्वाइन फ्लू से 58 वर्षीय महिला की मौत के बाद यहां मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर छह पर पहुंच गयी है.


मूलतः रतलाम जिले की रहने वाली मरीज की इंदौर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई. वह इस अस्पताल में पिछले कुछ दिन से भर्ती थी और जांच में उसके एच1 एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अब तक शहर के अस्पतालों के 21 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई, जिनमें से छह लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें 58 वर्षीय महिला शामिल है जिसकी कल मौत हुई.