नई दिल्ली: दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों ने सोमवार को पहली बार उड़ीसा के कंधमाल जिले के जगा-बालिया, सिर से जुड़े ट्विन्स को ऑपरेशन के जरिए अलग करने की कोशिश की. सर्जरी सुबह 9 बजे शुरू हुई थी. सर्जरी का अनुमान समय तकरीबन 50 घंटे लगाया गया था.



जापान के एक्सपर्ट्स की एक टीम सहित लगभग 40 डॉक्टर सर्जरी में लगे हुए थे. इन ट्विन्स को 13 जुलाई को एम्स में भर्ती करवा दिया गया था.

सिर से जुड़े ट्विन्स के इस मामले में ऑपरेशन करना अधिक मुश्किल था क्योंकि उनकी ब्लड वेंस उनके दिमाग से होते हुए उनके हार्ट तक ब्लड पहुंचाती थी.

उड़ीसा के मुख्यमंत्री, नवीन पटनायक ने इन ट्विन्स के ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से 1 करोड़ रुपये मंजूर करवाए थे.

सन् 1952 से दुनिया भर में इस तरह के ट्विन्स को अलग करने के लगभग 50 प्रयास किए गए हैं.