हर साल 16 करोड़ अपने चेहरे पर खर्च कर रहा ये शख्स, मकसद है जवान दिखना! जानें- ऐसा क्या कर रहा है?
जवान रहने की ख्वाहिश में ब्रायन जॉनसन नाम के बिजनेसमैन 16 करोड़ रुपए की मेडिकल व्यवस्था ले रहे हैं.उनका कहना है कि मेडिकल की मदद से बुढ़ापा को दूर किया जा सकता है
Project Blueprint:हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह हमेशा जवान और तंदुरुस्त रहे, क्योंकि बुढ़ापे से सबको डर लगता है, लेकिन एजिंग एक नेचुरल प्रोसेस है जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता है, हालांकि लोग खुद का ख्याल रखकर, सही खानपान, एक्सरसाइज करके एजिंग के प्रोसेस को धीमा जरूर करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जवान रहने का खुमार एक बिजनेसमैन पर इस कदर चढ़ा कि उसने जवानी को बरकरार रखने के लिए सालाना 16 करोड़ खर्च कर रहा है.ये व्यक्ति कैलिफोर्निया का रहने वाला है इसका नाम ब्रायन जॉनसन है.यह एक करोड़पति बिजनेसमैन है. ब्रायन जॉनसन एक बायोटेक कंपनी कार्नेल्को के मालिक हैं.
18 साल के व्यक्ति जैसे बन रहे हैं ब्रायन जॉनसन
आपको बता दें की जवान बने रहने के लिए ब्रायन जॉनसन 30 मेडिकल प्रोफेशनल की एक टीम की सेवाएं ले रहा है. इस मेडिकल टीम को फिजीशियन ओलिवर जोलमैन लीड कर रहे हैं. ओलिवर रीजेनरेटिव मेडिसिन के स्पेशलिस्ट है,उन्होंने भी वादा किया है कि वो जॉनसन के अंगों की उम्र को बढ़ाने से रोक देंगे.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रायन जॉनसन नाम के बिजनेसमैन ने इस वक्त करोड़ों रुपए की मेडिकल व्यवस्था अपने लिए रखा है, जिसकी लागत करीब 2 मिलियन डॉलर है, भारतीय रुपए में खर्च की बात करें तो करीब 16 करोड़ रुपए. खुद को जवान रखने के लिए एक डेली डाइट फॉलो कर रहे हैं. बिजनेसमैन का दावा है कि इस मेडिकल एक्सपेरिमेंट में उसने फिजिकल स्टैमिना और फेफड़ों की ताकत एक 18 साल के व्यक्ति जैसी है. उसका दिल 45 साल की उम्र में भी एक सेहतमंद 37 साल के आदमी के जैसा है. यही नहीं जॉनसन का यह भी कहना है कि उसने अपनी त्वचा को 28 साल के व्यक्ति जैसी बना ली है.जॉनसन ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है
क्या है प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट
ब्लूप्रिंट जॉनसन के शरीर के अंगों की उम्र बढ़ाने की बजाय घटाने के लिए शुरू किया गया है. इस तरह जॉनसन की दिनचर्या को बहुत डिसिप्लिन में रखा गया है. वह विगन डाइट पर हैँ. विगन डाइट का मतलब है कि फल, अनाज पौधे से मिलने वाले फूड. इसमें दूध और इससे बने उत्पादों अंडे शामिल नहीं होते हैं. प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट के तहत जॉनसन हर दिन 1977 कैलरी खपत कर रहे हैं. 1 घंटे एक्सरसाइज करते हैं और उनके सोने का भी तय समय है. वह हर दिन सुबह 5:00 बजे उठ जाते हैं.कैलिफोर्निया के वेनिस में इस काम के लिए एक हेल्थकेयर सुईट बनाया गया है.जॉनसन का कहना है कि वो यह सब करके ये साबित करना चाहते हैं कि शरीर का धीरे-धीरे बूढ़ा होना नियम नहीं है. इसे पलटा भी जा सकता है
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: बालों से जुड़ी हर समस्या दूर करेगा फर्मेंटेड आंवला... 2 मिनट से भी कम टाइम में ऐसे करें तैयार
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )