नई दिल्ली: दिल्ली में बीते एक सप्ताह में डेंगू के कम से कम 545 नये मामले दर्ज हुए हैं. इस मौसम में डेंगू से प्रभावित हुए लोगों की कुल संख्या 1730 हो गयी है.


नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दो सितंबर तक डेंगू के 1,185 मामले सामने आए थे, जिसमें कि एक सप्ताह में 46 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वहीं मलेरिया और चिकनगुनिया के नौ सितंबर तक 611 और 432 मामले रिकॉर्ड किये गये हैं.


डेंगू के 1730 मामलों में 829 प्रभावित लोग दिल्ली के निवासी हैं जबकि बाकी मरीज अन्य राज्यों से हैं.