रोजाना 5 कप कॉफी लिवर कैंसर से बचाएगी
![रोजाना 5 कप कॉफी लिवर कैंसर से बचाएगी 5 Cups Of Coffee Daily May Keep Liver Cancer At Bay रोजाना 5 कप कॉफी लिवर कैंसर से बचाएगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/06/17110159/CXTF37-coffee_2677787b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदन: रोजाना पांच कप कॉफी पीने से आमतौर पर होने वाला लिवर का खतरा घटकर आधे से भी कम रह जाएगा. यह बात एक शोध में सामने आई है. इस शोध का प्रकाशन जर्नल 'बीएमजे ओपेन' में किया गया है. इसमें कहा गया है कि ज्यादा कॉफी पीने से हिपेटोसेल्युलर कैंसर (एचसीसी) से अधिक सुरक्षा होती है. यह दुनिया भर में होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है. इसमें कहा गया है कि कैफीन वाली कॉफी एक कप से ज्यादा पीने पर एचसीसी होने का खतरा 20 फीसदी कम हो जाता है. इसी तरह से दो कप से ज्यादा कॉफी पीने से 35 फीसदी की कमी आती है. साउथहैम्पटन विश्वविद्यालय के प्रमुख लेखक ओलिवर कनेडी ने कहा, "कॉफी को व्यापक तौर पर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है और हालिया निष्कर्षो से पता चलता है कि इसका यकृत कैंसर के खतरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है." कनेडी ने कहा, "हम यह नहीं सुझाव दे रहे हैं कि हर व्यक्ति को रोजाना पांच कप कॉफी पीनी शुरू कर देनी चाहिए. कॉफी-कैफीन की उच्च मात्रा भी खतरों से खाली नहीं है. खासकर गर्भवती महिलाओं को तो ज्यादा चाय व काफी पीने से बचने की जरूरत है. सिर्फ एक बात ध्यान में रखने की है कि कोई भी चीज जरूरत से ज्यादा न लें." नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)