Habits Of Intelligent People: इंटेलिजेंट दिखकर एक समझदार व्यक्ति की पहचान बनाना किसे पसंद नहीं होता. लेकिन ये सबके बस की बात नहीं है. क्योंकि, लोग तो यही मान बैठते हैं कि इंटेलिजेंट होने का मतलब पढ़ाई में अव्वल होना होता है. कई लोग दिमाग को तेज करने के लिए पजल्स का या ब्रेन गेम्स का सहारा लेते हैं. जबकि इंटेलिजेंट दिखने के लिए इतना ही काफी नहीं है. कुछ आदतों को अपनाना पड़ता है जो आपको इस लिस्ट का हिस्सा बना देती है. अगर आप नहीं जानते, कौन सी हैं वो आदतें. तो यहां अब उन्हें जान लीजिए.
हरदम सीखते रहने की आदत
जो लोग इंटेलिजेंट होते हैं वो लोग हर दम अपनी शेखी नहीं बघारते रहते. उन्हें क्या आता है ये बताते रहने की जगह वो लोग दूसरों से सीखने पर और कुछ नया सीखते रहने पर ज्यादा यकीन करते हैं.
गहराई तक समझना
इंटेलिजेंट लोग किसी भी विषय पर बात करने से पहले उनकी गहराई से समझ रखना जरूरी मानते हैं. वो हर विषय से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करते हैं. उन्हें परखते हैं और उसके बाद ही उस पर चर्चा करते हैं
मतभेद पर मनभेद नहीं
इंटेलिजेंट लोग ये भी कोशिश नहीं करते कि उनके आसपास के लोग हमेशा उनसे सहमत हों. मतभेद को ईगो पर लेकर वो मन का भेद नहीं बनाते. बल्कि सबकी ऑपीनियन का रिस्पेक्ट करते हैं. यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है.
सवाल पूछना
इंटेलिजेंट लोगों की आदत में ये एक खास आदत होती है. वो जबरत अपने ज्ञान का दिखावा करने की जगह ये मानते हैं कि उन्हें क्या आता है और कया नहीं. और, जो नहीं आता वो उस पर सवाल पूछने और उसे समझने में पीछे नहीं रहते हैं.
गलती मानने में कोई गुरेज नहीं
इंटेलिजेंट लोगों को अपनी गलती मानने में भी कोई ऐतराज नहीं होता. वो दूसरों की तरह अपनी बात पर अड़े रहने की जगह दूसरों की बातों को सुनते समझते हैं और खुद की गलती होने पर उसे आसानी से एक्सेप्ट भी करते हैं. यही आदतं उन्हें अच्छा लीडर भी बनाती है.
यह भी पढ़ें