इंदौर: स्वाइन फ्लू के जारी प्रकोप से इंदौर में एक महिला समेत पांच और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. नतीजतन गुजरे 88 दिनों में इस घातक बीमारी के कारण स्थानीय अस्पतालों में दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एच1एन1 संक्रमण के कारण पिछले तीन दिन के दौरान 48 से 57 वर्ष की उम्र के पांच मरीजों की शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई. इनमें एक महिला शामिल है.
उन्होंने बताया कि एक जनवरी से अब तक स्थानीय अस्पतालों के कुल 175 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इनमें से 50 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. मृतकों में शामिल 24 मरीज इंदौर जिले के बाहर के निवासी थे.
इंदौर में स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 पर पहुंचा
भाषा
Updated at:
01 Apr 2019 03:08 PM (IST)
स्वाइन फ्लू का कहर इंदौर में अभी भी जारी है. हाल ही में एक महिला समेत पांच और मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हो गई. स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा इस साल 50 के पार कर गया है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -