Foods To Avoid In Summer: गर्मी के मौसम में सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपने शरीर को हाईड्रेट रखना. आप दिनभर तपती धूप में काम करते हों तो ये मान सकते हैं कि शरीर में पानी की कमी हो रही है. लेकिन जो लोग दिनभर एसी वाले कमरों में बैठकर काम करते हैं उन्हें भी डिहाईड्रेशन हो सकता है. शरीर का हाईड्रेट रहना सिर्फ पानी पीने पर ही निर्भर नहीं करता है. आप क्या खाते हैं वो भी आपके शरीर में पानी के लेवल को मेंटेन करता है. कुछ डिशेज या फूड्स ऐसे होते हैं जिन्हें खाने से शरीर में पानी का लेवल घट जाता है. जिससे डिहाईड्रेशन की समस्या हो सकती है. ऐसे फूड्स से गर्मियों में दूर रहेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा.

फिंगर फ्राईज


बच्चों का तो य फेवरेट नाश्ता होता है. बड़ों को भी ये टी टाइम ब्रेकफास्ट के रूप में बहुत भाता है. लेकिन गर्मी में सिर्फ फिंगर फ्राईज ही नहीं किसी भी किस्म का तला खाना नुकसान कर सकता है. इसकी वजह से होने वाला डिहाईड्रेशन गैस और ब्लोटिंग की वजह बन सकता है.

चाय और कॉफी


चाय और कॉफी के शौकीन इससे समझौता करें ये मुश्किल है. पर, ये जरूर ध्यान रखें कि ये दोनों ही किस्म के ड्रिंक शरीर को डिहाईड्रेट करते हैं. अगर चाय या कॉफी ज्यादा पीते हैं तो पानी भी ज्यादा से ज्यादा पिएं.

आईसक्रीम


अब आप सोच सकते हैं कि गर्मियों में भी आईसक्रीम न खाएं तो कब खाएं. पर, ये ध्यान रखें कि आईसक्रीम में बहुत ज्यादा फैट और कार्बोहाईड्रेट होते हैं. जो डाइजेशन के दौरान काफी हीट रिलीज करते हैं. इससे शरीर का तापमान बढ़ता है. 

मीट


आईसक्रीम की तरह मीट में भी फैट और कार्बोहाइड्रेट होते हैं. साथ ही प्रोटीन भी खूब मात्रा में होता है. गर्मियों में इन्हें पचाने के लिए पाचन तंत्र को जरूरत से ज्यादा मेहनत लगती है और पानी भी. अगर मीट खाते हैं तो गर्मियों में खूब पानी पीना भी न भूलें.

मसालेदार खाना


खाने में जितने कम मसाले होंगे आपके शरीर के लिए उतना ही अच्छा होगा. मसालों में खासतौर से लाल मिर्च में कैप्साइसिन नाम का कंपाउंड होता है. आयुर्वेद के मुताबिक इससे पित्त बढ़ता है. और पित्त बढ़ने से शरीर डिहाईड्रेट हो सकता है.

 

यह भी पढ़ें