Hepatitis Treatment: बदल रही लाइफ स्टाइल और खराब खान पान से लाइफ स्टाइल से जुडी बीमारियां बढती जा रही हैं. ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा ऐसी ही बीमारियां हैं. दूषित खान पान बॉडी के हर अंग को इफेक्ट करता है. खाने की कोई भी वस्तु लीवर से होकर गुजरती है. ऐसे में डाइजेशन के मामले में लीवर एक महत्वपूर्ण पार्ट है.
अब यदि खाने में गड़बड़ी हो तो यही पार्ट सबसे ज्यादा इफेक्टेड भी होता है. हेपेटाइटिस भी लीवर से जुडी बीमारी है. राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने वाले 65 स्टूडेंट इसी बीमारी की चपेट में आकर बीमार पड़ गए. डॉक्टर बताते हैं कि हेपेटाइटिस का समय पर इलाज न कराया जाए और रोगी शराब पीना जारी रखे तो मौत तक हो सकती है. आज इसी हेपेटाइटिस पर बात करते हैं.
5 तरह का होता है हेपेटाइटिस
यह एक वायरल इन्फेक्शन है. वायरस के इफेक्ट के कारण यह बीमारी लीवर को अपनी चपेट में लेती है. हेपेटाइटिस 5 तरह का होता है. इनमें ए, बी, सी, डी और ई शामिल है. हेपेटाइटिस बी और सी बेहद खतरनाक है. यह लीवर को तेजी से डैमेज करता है और इलाज भी लंबे समय तक चलता है.
कैसे हो जाता है हेपेटाइटिस
हेपेटाइटिस ए दूषित भोजन या फिर गंदे पानी के पीने से होता है. हेपेटाइटिस बी इन्फेक्टेड ब्लड चढने, सीमेन और इन्फेक्टेड व्यक्ति के फ्ल्यूड के संपर्क में आने से होता है. हेपेटाइटिस सी HCV के चलते होता है. यह ब्लड और इन्फेक्टेड इंजेक्शन के प्रयोग से होता है. हेपेटाइटिस डी बीमारी HDV के कारण होती है. जो लोग पहले से HBV वायरस से इन्फेक्टेड होते हैं. उन्हें ही यह बीमारी अपनी चपेट में लेती है. हेपेटाइटिस ई का कारण HEV होता है. यह गंदा खाना खाने और गंदे पानी के प्रयोग से होता है. वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रोगी इसी बीमारी के मिलते हैं.
Symptoms Of Hepatitis
यूरिन का कलर पीला पड़ जाना, आंख और नाखून का पीला होना, बहुत अधिक थकान होना, बुखार रहना, पेट दर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना, भूख कम लगना और तेजी से वजन कम होना, खुजली होना हेपेटाइटिस के लक्षण हैं.
जांच कराकर इलाज कराइए
यदि ऐसे कोई लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जांच कराने के लिए जाना चाहिए. डॉक्टर लीवर फंक्शन टेस्ट, अल्टासाउंड, लिवर बायोप्सी समेत अन्य जांच करा सकते हैं. जांच में हेपेटाइटिस होने की पुष्टि होती है तो तुरंत इलाज शुरू करा देना चाहिए. शराब का सेवन, तली भुनी खाने, पिज्जा बर्गर, दूषित खानपान, गंदे पानी आदि का यूज नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.