नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष आठ जुलाई तक करीब 50 हजार घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया. यह जानकारी नगर निकायों ने दी है जो मच्छर जनित रोग के बढ़ते मामलों से जूझ रहे हैं.

दिल्ली में मलेरिया के मामले सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं जिसके करीब 162 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि चिकुनगुनिया से 161 और डेंगू से 109 लोग प्रभावित हुए हैं.

MCD की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘दिल्ली के 49 हजार 942 घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया. NDMC में 14 हजार 251 मामले, SDMC में 27 हजार 93 मामले और EDMC में 8598 मामले मच्छर प्रजनन के पाए गए.’’