(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
C-Section Delivery: बॉलीवुड की वो 6 एक्ट्रेस जिन्होंने नॉर्मल नहीं सीजेरियन डिलीवरी से बच्चे को दिया जन्म
आज कल बॉलीवुड इंडस्ट्री में सी सेक्शन डिलीवरी का चलन चल गया है.आईए जानते हैं क्या होता है सी सेक्शन डिलीवरी जिसे अपना कर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने बच्चे को जन्म दिया
C-Section Delivery: प्रेगनेंसी के 9 महीने बीतने के बाद सबसे मुश्किल दौड़ डिलीवरी का होता है. डिलीवरी तो वैसे ही कई तरीके से कराई जाती है लेकिन पुराने जमाने के लोगों का मानना है कि डिलीवरी नॉर्मल ही होनी सुरक्षित होती है लेकिन आजकल सिजेरियन डिलीवरी का भी काफी ज्यादा चलन बढ़ गया है. बॉलीवुड में अभी कई सेलिब्रिटी नई नई मां बनी है ऐसे में जानते हैं कि कौन-कौन से सेलेब्स ने c सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया है.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट: आलिया भट्ट ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट बेटी को c-section से ही दुनिया में लेकर आई हैं.
View this post on Instagram
मीरा कपूर: इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर का नाम भी शामिल है. मीरा दो बच्चों की मां हैं, रिपोर्ट की डिलीवरी अपने बेटे जैन को जन्म दिया.
View this post on Instagram
नेहा धूपिया: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी सिजेरियन डिलीवरी से ही बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल नेहा धूपिया के दो बच्चे हैं, जिनमें से दूसरे बच्चे के दौरान कुछ कॉम्प्लिकेशंस आ गए थे जिसके चलते उन्हें c-section करवाना पड़ा.
[insta]
View this post on Instagram
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने c-section से गुजरने के बाद ही बेटी को जन्म दिया. लारा दत्ता आज भी खूबसूरती और फिटनेस के मामले में अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ देती हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल है शिल्पा ने राज कुंद्रा से 2009 में शादी की थी उनको भी इसी सेक्शन की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही संतान प्राप्त हुआ.शिल्पा आज भी एकदम फिट हैं
View this post on Instagram
समीरा रेड्डी:एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भी अपने जिंदगी से जुड़ी कई बातें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं उन्होंने कई बार अपने पोस्टपार्टम जर्नी पर बात की है. बता दें कि समीरा रेड्डी ने भी अपनी बेटी नायरा को c-section से ही जन्म दिया है
क्या होता है सी सेक्शन डिलीवरी?
पेट और गर्भाशय में चीरा लगाकर शिशु का जन्म करवाने की प्रक्रिया को सिजेरियन सेक्शन या c-section कहते हैं आमतौर पर प्रेगनेंसी में कॉम्प्लिकेशन होने पर सी सेक्शन डिलीवरी का सहारा लिया जाता है जैसे पेट में पानी कम हो जाना या फिर बच्चे का उलट जाना ऐसे मुश्किलों में ही सी सेक्शन डिलीवरी का सहारा लिया जाता है लेकिन आजकल महिलाएं प्रसव पीड़ा से बचने के लिए भी सी सेक्शन डिलीवरी का विकल्प चुन रही है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )