एक्सप्लोरर
Advertisement
नए साल की पार्टी में कोरोना ना करने लगे तांडव... इसलिए जरूरी है ये बचाव
अगर आप किसी न्यू ईयर की पार्टी करने जा रहे हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेस को देखकर मन घबरा रहा है, तो हम आपको बताते हैं 6 ऐसे टिप्स जिससे आप पार्टी भी इंजॉय कर सकते हैं और बचाव भी.
New Year Party Precautions: कोरोना का नया वेरिएंट jn.1 तेजी से स्प्रेड हो रहा है और अब भारत में भी इसके कई सारे मामले सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर लोग काफी डरे हुए हैं कि यह कहीं सेकंड वेव जितना खतरनाक ना हो. इस बीच न्यू ईयर पार्टी को लेकर भी लोग काफी डर गए हैं कि ऐसा ना हो की न्यू ईयर पार्टी में जाने से कोरोना का विस्फोट हो जाए, जिस तरह से साल 2019 में हुआ था. ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पार्टी में जाना चाहते हैं और कोरोना से भी बचना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं 6 ऐसी चीजें जो आपको फॉलो करनी चाहिए.
बीमार है तो पार्टी में न जाए
अगर आप पहले से ही बीमार हैं और न्यू ईयर पार्टी में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि पहले से बीमार लोगों को कोरोना तेजी से इफेक्ट कर सकता है. ऐसे में आप घर पर कुछ लोगों के साथ पार्टी प्लान कर सकते है और उनसे भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
1 मीटर की दूरी जरूर बनाकर रखें
भले ही आप बड़ी सी सोशल गैदरिंग में न्यू ईयर पार्टी करने जा रहे हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति से एक मीटर की शारीरिक दूरी जरूर बनाकर रखें. भले ही वह स्वस्थ क्यों ना दिख रहा हो, आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिए.
मास्क पहनें
न्यू ईयर पार्टी में मास्क पहनना थोड़ा वीयर्ड जरूर हो सकता है, लेकिन यह आपको कोरोनावायरस से बचा सकता है. आप न्यू ईयर पार्टी में मास्क थीम भी कर सकते हैं, ताकि सभी लोग डिजाइनर मास्क पहन कर आए.
सैनिटाइजर यूज करें या हाथ धोएं
पार्टी के दौरान अपने पास एक एल्कोहल बेस्ड सेनीटाइजर जरूर रखें या फिर साबुन या हैंड वॉश से अपने हाथों को साफ करते रहें.
खांसते या छींकते वक्त फेस कवर करें
अगर आप पार्टी के दौरान खांसते या छींकते है या कोई और आपके सामने खांसते या छींकते है तो उससे दूरी बनाकर रखें. एक टिशू पेपर से नाक और मुंह को कवर करें और यूज करने के बाद उसे फेंक दें.
लक्षण दिखने पर क्या करें
न्यू ईयर पार्टी के बाद अगर आपके शरीर में किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं तो सबसे पहले खुद को आइसोलेट करें और डॉक्टर की सलाह पर ही दवाइयां का सेवन करें, अपने आप से कोई भी दवाई ना लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement