नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल चिकनगुनिया के कम से कम 79 मामले दर्ज हुए हैं जबकि इस बीमारी का सत्र दिसंबर में खत्म हो चुका है.
एक निकाय रिपोर्ट में कहा गया कि बीते तीन महीनों में डेंगू के 24 मामले भी दर्ज हुए हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, 2016 के अंत तक डेंगू के 4431 मामले दर्ज हुए थे.
आठ अप्रैल तक दर्ज चिकनगुनिया के 79 मामलों में से आठ इस महीने दर्ज हुए जबकि 34 पिछले महीने सामने आए थे. जनवरी में 20 जबकि फरवरी में 13 मामले मिले थे.
डेंगू के छह मामले जनवरी, चार मामले फरवरी, 11 मार्च और तीन अप्रैल में दर्ज हुए थे.
चौदह जनवरी तक चिकनगुनिया के केवल दो मामले दर्ज हुए थे जबकि तब तक डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया था.
दिल्ली में बढ़े चिकनगुनिया और डेंगू के मामले
एजेंसी
Updated at:
11 Apr 2017 07:59 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -