एक्सप्लोरर
गुटखा छोड़ने का बना लिया है मन तो आज़मा कर देखें ये तरीके, कुछ ही दिनों में छूट जाएगी ये जानलेवा लत
तंबाकू और गुटखा एक धीमा जहर की तरह काम करता है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे मारता है. पहले पहल शौक में गुटखा तंबाकू खाना शुरू करने वाले को बाद में इसकी लत लग जाती है आर वो इसका आदी हो जाता है.
![गुटखा छोड़ने का बना लिया है मन तो आज़मा कर देखें ये तरीके, कुछ ही दिनों में छूट जाएगी ये जानलेवा लत 8 tips to leave tobacco or gutka which helps you गुटखा छोड़ने का बना लिया है मन तो आज़मा कर देखें ये तरीके, कुछ ही दिनों में छूट जाएगी ये जानलेवा लत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/e5fbf65d8e06cb17e93d5bfdbc1ec61f1685734162140506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुटखा छोड़ने के आसान नुस्खे,
Source : Freepik
Tips To Get Rid Of Gutka: गुटखा या किसी भी प्रकार के तंबाकू को छोड़ना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसकी लत इतनी बुरी होती है कि लोगों का घर इसमें बर्बाद हो जाता है, लेकिन वो इसे छोड़ नहीं पाते हैं. ऐसे में अगर आप गुटखा छोड़ना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जो गुटखा छोड़ने में मदद कर सकते हैं.
छोड़ने की तारीख तय करें
गुटखा छोड़ने के लिए एक खास दिन और तारीख चुनें. यह आपको एक लक्ष्य देगा और आपको बदलाव के लिए मानसिक रूप से तैयार करने में मदद करेगा.
ट्रिगर्स की पहचान करें
उन स्थिति और इमोशन पर ध्यान दें जो आमतौर पर आपको गुटखा खाने के लिए प्रेरित करती हैं. सामान्य ट्रिगर्स में तनाव, बोरियत या गुटखा का उपयोग करने वाले अन्य लोगों के आस-पास होना शामिल हो सकता है.
गुटखा के विकल्प तलाशे
अपनी तलब को कम करने के लिए गुटखा के स्वस्थ विकल्पों की पहचान करें. जैसे- शुगर-फ्री गम चबाना आदि.
किसी अपने की मदद लें.
गुटखा छोड़ने के अपने फैसले के बारे में अपने परिवार, दोस्तों और अपनी करीबियों को बताएं और इसे छोड़ने के लिए उनके मोरल सपोर्ट की हेल्प लें.
खुद को बिजी रखें
अपने दिमाग और खुद को किसी ऐसी एक्टिविटी में बिजी करें, जो आपको गुटखे के बारे में विचार करने पर फोर्स ना करें. जैसे- नियमित रूप से व्यायाम करें या म्युजिक- डांसिंग का सहारा लें.
तनाव को मैनेज करें
तनाव को मैनेज करने के लिए हेल्दी तरीके निकालें, क्योंकि यह तम्बाकू खाने के लिए आपको ट्रिगर कर सकता है. एक्सरसाइज करने से भी तनाव कम करने में मदद मिल सकती है.
पॉजिटिव रहें
अपने आपको उन कारणों की याद दिलाएं कि आप गुटखा क्यों छोड़ना चाहते हैं, जैसे कि अपने हेल्थ में सुधार करना, पैसा बचाना या अपने परिवार का ध्यान करें, जो आपको गुटखा छोड़ने के लिए मोटीवेट करते हैं
ध्यान रखें
गुटखा छोड़ने पर चिड़चिड़ापन, क्रेविंग या सिरदर्द हो सकता है. ऐसे में इत बातों से घबराएं नहीं और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखें.
खुद को रिवॉर्ड करें
गुटखा छोड़ने की जर्नी में किसी माइल्डस्टोन को अचीव करने पर खुद को रिवॉर्ड दें. अपने आप को किसी ऐसी चीज से ट्रीट करें जिसका आप आनंद लेते हैं.
यह भी पढ़ें- किसी रिश्तेदार के यहां या पार्टी में कहीं आप तो नहीं खा जाते ज्यादा काजू, इसके नुकसान डराने वाले हैं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion