Climate Related Health Risk: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी हो कि पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने जलवायु परिवर्तन से हो रहे हैं प्रभावों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि भारत में लगभग हर व्यक्ति पर अब क्लाइमेट चेंज का असर हो रहा है. ऐसे पर इस समस्या से निपटने और देश में स्वास्थ्य की समस्या से निपटने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है.

 

स्वामीनाथन ने कहा कि क्लाइमेट चेंज रिलेटेड हेल्थ रिस्क का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और महिलाओं पर है. उन्होंने इस बात का जिक्र किया के बाद भारत में अब व्यावहारिक रूप से हर किसी पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव पड़ रहा है.

 

महिलाओं और बच्चों पर ज़्यादा असर 

आपको बता दें कि जलवायु परिवर्तन की वजह से पढ़ रहे प्रभाव में जरूर से ज्यादा गर्मी से लेकर वेक्टर जनित बीमारियां शामिल हैं. इन समस्याओं से निपटने के लिए जल्द सहयोग की जरूरत है. स्वामीनाथन ने इस परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को खाना पकाने के लिए ठोस ईंधन पर निर्भर होना पड़ता है और यही निर्भरता स्वास्थ्य संबंध थे खतरों का कारण बन रही है. उन्होंने कहा कि भारत की 80% आबादी जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से जूझ रही है. ग्रामीण किसानों से लेकर शहरी आबादी तक कोई भी सुरक्षित नहीं है.

 

क्लाइमेट चेंज एक वैश्विक समस्या है 

 

स्वामीनाथन ने वायु प्रदूषण को सीमाओं से परे की समस्या बताते हुए कहा कि प्रदूषण सीमाओं को नहीं पहचानता और इसीलिए इससे निपटने के लिए भारत एवं विश्व के अन्य देशों का मिलकर काम करना होगा. 

 

जलवायु परिवर्तन का असर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों पर व्यापक रूप से हो रहा है यह प्रभाव अलग-अलग क्षेत्र और संविदाओं पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है.

 



 

स्वास्थ्य पर असर

 

बढ़ते तापमान से गर्मी से संबंधित बीमारियां हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन बढ़ रही हैं.

 

जलजनित और मच्छर जनित बीमारियां जैसे मलेरिया और डेंगू अधिक सामान्य हो रही हैं.

 

वायु प्रदूषण में वृद्धि से सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक