नयी दिल्लीः शहर में पिछले हफ्ते डेंगू के कम से कम 894 नये मामले सामने आए जिसके साथ इस मौसम में इस मच्छर जनित बीमारी से प्रभावित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,109 हो गयी.


नगर निगम की जारी की गयी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी.


23 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया और चिकुनगुनिया के मामलों की संख्या क्रमश: 954 और 533 थी.


16 सितंबर तक डेंगू के 2,215 मामले सामने आए थे जिसके बाद एक हफ्ते में 40 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है.


इन 3,109 मामलों में से 1,465 प्रभावित लोग दिल्ली के रहने वाले हैं जबकि बाकी दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं. दिल्ली के रहने वाले लोगों के 1,465 मामलों में से 761 इस महीने सामने आए हैं.


इस मौसम में अब तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई है.