कोविड-19 टेस्ट के लिए ब्रिटेन ने विकसित की सबसे तेज मशीन, नतीजे सटीक देने का दावा
कोविड-19 टेस्ट के लिए ब्रिटेन में सबसे तेज मशीन को बनाया गया है.बिना किसी लैब के इसके नतीजे 90 मिनट के अंदर मिल जाएंगे.
ब्रिटेन में कोविड-19 टेस्ट के लिए सबसे तेज नई मशीन पेश की गई है. DnaNudge टेस्ट के नतीजे एक घंटे के अंदर मिलने का दावा किया जा रहा है. सबसे बड़ी बात इसके लिए लैब की जरूरत नहीं होगी. लांसेट के एकेडमिक रिव्यू में बताया गया है कि इसके नतीजे सटीक साबित होंगे.
कोविड-19 टेस्ट के नतीजे 90 मिनट के अंदर
तेज टेस्टिंग से ज्यादा लोगों को काम पर लौटने की इजाजत मिल सकेगी. इस तरह कोरोना वायरस सक्रमण में दूसरी उछाल को कम किया जा सकेगा. नया टेस्ट DNA टेस्ट की डिजाइन पर आधारित है. DnaNudge को इम्पीरियल कॉलेज लंदन के एक प्रोफेसर ने विकसित किया है. सफल परीक्षण के बाद अप्रैल के अंत में उसे नियामक संस्था की तरफ से क्लीनिकल इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. शोध में टेस्ट को औसत संवेदनशील पाया गया. इसका मतलब हुआ कि ठीक तरीके से कोविड-19 की पहचान मशीन 94. 4 फीसद तक कर सकेगी. इम्पीरियल कॉलेज लंदन के संक्रामक रोग विभाग के शोधकर्ता प्रोफेसर ग्राहम कूक ने कहा, "इसके नतीजों से पता चलता है कि CovidNudge टेस्ट मानक लैब टेस्टिंग की तरह सटीक हैं. मशीन से मरीज के बिस्तर के पास बिना किसी सैंपल सामग्री के ही टेस्ट किया जा सकता है."
मशीन को नहीं होगी लैब की जरूरत
स्वास्थ्य सचिव मैट हनकॉक ने बताया कि ब्रिटेन के अस्पतालों में टेस्ट को शामिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां तक मुफीद होने की बात है तो मशीन को लैब की जरूरत नहीं है. ये जूते के बक्से के आकार का है. इसलिए आप इसे दुर्घटना या इमरजेंसी विभाग में पहने सकते हैं. मशीन बता सकती है कि आनेवाले लोगों में कोरोना वायरस है या नहीं. हनकाक ने कहा कि मशीन को अन्य जगहों जैसे स्कूल में भी स्थापित किया जा सकता है. मशीन बनानेवाली कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि हर बक्सा एक ही वक्त में एक टेस्ट कर सकता है. इस तरह प्रतिदिन करीब 16 टेस्ट की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता है.
स्प्लिट एंड्स या दोमुंहे बाल कर रहे हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 हेयर केयर टिप्स
Covid-19 vaccine: अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन कितनी प्रभावी ? नवंबर तक पता चलेगा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )