नई दिल्ली: ब्रेन सर्जरी के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई अपनी सर्जरी के दौरान गिटार बजाए. जी हां, एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें मरीज अपने ऑपरेशन के दौरान गिटार बजा रहा था. जानिए, क्या है मामला.
क्या है मामला-
बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 37 वर्षीय म्यूजिशियन ने अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान गिटार बजाया. भगवान महावीर जैन हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन शरन श्रीनिवासन ने बताया कि इसी 11 जुलाई को ऑपरेशन थियेटर में अभिषेक प्रसाद के बाएं-हाथ की उंगलियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए ‘लाइव सर्किट ब्रेन’ सर्जरी की. हैरानी की बात ये है कि सर्जरी के दौरान अभिषेक गिटार बजा रहा था.
अब बजाता है अच्छी तरह से गिटार-
अभिषेक बिहार का रहने वाला है लेकिन बेंगलुरु में काम करता है. अभिषेक ऑपरेशन के 9 दिन से अब अच्छी तरह से गिटार बजाने में सक्षम है.
भारत की है पहली सर्जरी-
ये भारत की पहली ऐसी ब्रेन सर्किट सर्जरी है जो सफल मानी गई है. हालांकि ये पहला ऐसा मामला नहीं है 2015 में ब्राजील में भी एक ऐसा ही केस सामने आया था जिसमें ब्राजील के 33 वर्षीय बैंक वर्कर एंथोनी कुलकंप ने ब्रेन टयूमर सर्जरी के दौरान गिटार बजाई थी.
न्यूरोसर्जन शरन का कहना है कि सर्जरी के दौरान अभिषेक सचेत अवस्था में था और गिटार बजा रहा था.
आपको बता दें, अभिषेक म्यूजिक की तरफ अपने प्यार और गिटार बजाने के जुनून के कारण 2012 में अपनी रेगुलर जॉब छोड़ कर प्रोफेशनल म्यूजिशियन बन गया था. लेकिन अफसोस की बात ये है कि उसके बाएं हाथ से जुड़ी नर्व में गड़बड़ होने की वजह से उसकी छोटी उंगली में कोई हल-चल नहीं हो रही थी, जिस वजह से सर्जरी करवानी पड़ी.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
OMG! ब्रेन सर्जरी के दौरान गिटार बजा रहा था ये
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
27 Jul 2017 02:28 PM (IST)
ब्रेन सर्जरी के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई अपनी सर्जरी के दौरान गिटार बजाए.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -