एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जिसे पढ़कर एक पल के लिए कोई भी हैरान हो जाएगा. चीन का रहने वाला व्यक्ति दांत में दर्द की शिकायत के बाद डेंटिस्ट के पास पहुंचा. डेंटिस्ट ने उसे रूट कैनाल करने की सलाह दी. जिसके बाद उसके 13 दांत एक ही दिन में निकाल दिए. सिर्फ इतना ही नहीं 12 दांत एक बार में लगा भी दिए. लेकिन यह सब करलाने के 13 दिन के बाद उस शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अब सवाल यह उठता है कि रूट कैनाल और हार्ट के बीच क्या खास कनेक्शन है. वहीं एक सबसे अहम सवाल यह भी है कि रूट कैनाल करवाने से पहले किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
दांत निकालने से हार्ट अटैक आ सकता है?
इस सवाल का जवाब है हां, दांत निकालने से हार्ट अटैक या हार्ट संबंधी समस्याएं हो सकती है. लेकिन आजकल थोड़ा दिक्कत है. हालांकि कुछ मामलों में दांत निकलवाने से कुछ समस्याएं हो सकती है. इसलिए अगर आप कभी दांत के इलाज के पास जाते हैं तो डॉक्टर का सबसे पहला सवाल होता है कि आपको हार्ट से जुड़ी बीमारी तो नहीं है?
दांत निकालने के दौरान वेगल रिफ़्लेक्स-प्रेरित कोरोनरी ऐंठन हो सकती है, जिससे अचानक मौत हो सकती है. दांत निकालने के बाद सॉकेट में रक्त के थक्के बन सकते हैं, जो शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलकर हृदय संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. दांत निकालने के दौरान मायोकार्डियल रोधगलन और घातक अतालता भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: गर्म और ठंडा एक साथ खाने से क्या वाकई में कमजोर हो जाते हैं दांत? ये है सच
हार्ट से जुड़ी बीमारी के संकेत सबसे पहले दांतों और जबड़े पर ही दिखाई देते हैं
दांत में दर्द, मसूड़ों में सूजन और ब्लीडिंग होना हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. दांत और मसूड़ों में गंदगी के कारण भी हार्ट के नसों में ब्लॉकेज की दिक्कत हो सकती है. दांतों में काफी ज्यादा दर्द और मसूड़ों से ब्ली़डिंग को कभी भी भूल से भी नजरअंदाज नगीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Motion Sickness: क्या आपको भी होता है मोशन सिकनेस? तो नोट कर लें ये आसान से टिप्स, तुरंत मिलेगी राहत
रूट कैनाल से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
अगर आप डॉक्टर के पास रूट कैनाल करवाने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा. जैसे- शऱाब और तंबाकू से परहेज करना होगा क्योंकि यह आपके ब्लड सर्कुलेशन को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकता है. इलाज के दौरान इस तरह की दिक्कत बढ़ सकती है.
रूट कैनाल करते वक्त डॉक्टर चिकित्सक एनेस्थीसिया और एंटी-चिंता दवा देते हैं. जिसका असर शराब और तंबाकू पर भी पड़ सकता है,
गर्भावस्था के दौरान रूट कैनाल से बचना चाहिए. क्योंकि इसका सीधा असर आपके बच्चे पर पड़ता है.
रूट कैनाल के बाद डॉक्टर की सलाह के हिसाब से ही अपनी डाइट और लाइफस्टाइल रखें.
रूट कैनाल के बाद बहुत ज्यादा गर्म या ठंडे खाद्य पदार्थ और पेय, चिपचिपी चीज़ें, और चबाने योग्य खाने से बचना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: चाय के साथ क्या नहीं खानी चाहिए नमकीन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट