नईदिल्ली: क्या आपको लगता है आप अपने शरीर के सभी ऑर्गंस के बारे में जानते हैं? अगर हां, तो आपको गलत लगता है. जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.
पेट में है ये नया ऑर्गन-
रिसर्च के मुताबिक, शरीर के अंदर एक नए ऑर्गन की खोज की गई है. बेशक ये बात चौंकाने वाली है लेकिन साइंटिस्ट खुद इस बाद को लेकर हैरान है. दिलचस्प बात ये है कि ये ऑर्गन हमारे पेट में मौजूद है.
इसके लुक का भी हुआ खलासा-
इस ऑर्गन के आकार और लुक के बारे में भी खुलासा हो गया है. हालांकि ये बात अभी तक क्लीयर नही हुई है कि इस ऑर्गन का शरीर के वर्क प्रोसेस में क्या काम है. इस पर अभी रिसर्च जारी है.
शोधकर्ताओं का अनुमान-
इस अंग की तलाश करने वाले शोधकर्ताओं का मानना है कि शायद ये नया ऑर्गन स्टमक और डायजेशन संबंधी प्रॉब्लाम्स को सुलझाने में मुख्य भूमिका निभा सकता है.
नाम भी दे दिया गया इस ऑर्गन को-
फिलहाल पेट के अंदर पाए गए हैं. इस अंग को मेसन्टेरी यानि अन्त्रपेशी नाम दिया गया है. हालांकि इससे पहले इस ऑर्गन को इंटेस्टाइन और एब्डोमन से कनेक्ट करने वाला एक स्ट्रक्चर मात्र माना जाता था.
कहां हुई ये खोज-
इस खोज को आयरलैंड यूनिवसिर्टी के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है. आपको बता दें, जिस नए ऑर्गन की तलाश की गई है उसका काम अन्य अंगों की तरह ही एकदम अलग है. लेकिन इसका एक्चुअली में काम क्या है उसका पता लगाना बाकी है.
OMG! हमारे शरीर में हैं एक और नया अंग, खबर पढ़ेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jan 2017 01:28 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -