ABP Network आपके लिए लेकर आया है एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां आपको मिलेगी आपकी हेल्थ से जुड़ी हर खबर. चाहे बात रोजमर्रा की जिंदगी की हो या फिर हो किसी गंभीर बीमारी की बात.. कैसे करना है आपको बचाव.. डॉक्टर्स बताएंगे आपको हर बात.. ABP Network ने लॉन्च कर दिया Health LIVE - जिसे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर फॉलो/सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको हेल्थ से जुड़ी खबरें, डॉक्टर्स से आपके सवालों के जवाब, फिटनेस और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने से जुड़ी बातें मिलेंगी. तो अब देर किस बात की, जल्दी से अपना मोबाइल उठाइए और फॉलो कीजिए Health Live...
Facebook का पता ये है- ABPLiveHealth
Instagram पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें- abplivehealth
बीमारी से पहले कैसे पहचानें लक्षण
जिंदगी और सेहत ईश्वर की दी गई नेमत हैं. इसका ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हर दिन व्यायाम और योग करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खानपान और बेहतर लाइफस्टाइल भी आवश्यक है. अकसर यह देखा जाता है कि कोई भी बीमारी आपको छोटे-छोटे संकेत देने लगती है. जिसका सही समय पर पता न लगने की वजह से आप गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में जरूरी ये है कि आप बीमारी के लक्षणों की शुरुआत में ही पहचान करें और समय से अपना इलाज शुरू कराएं. इन्हीं सब बातों को देखते हुए ABP Network ने Health LIVE लॉन्च किया है. इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से आपको बीमारियों के शुरुआती संकेत पहचानने से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी. जिससे आप खुद तो स्वस्थ रहें और साथ ही अपने परिवार और आसपास के लोगों को स्वस्थ रहने में मदद कर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में मदद करने में अपनी भूमिका निभा सकें.
हेल्थ एक्सपर्ट्स देंगे स्वस्थ रहने का मंत्र
कई बार सही खानपान और नियमित जीवन शैली के बावजूद भी हम बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं. कई बार यह बीमारियां गंभीर रूप भी ले लेती हैं. ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए, घरेलू उपचार के तौर पर क्या करना चाहिए, डॉक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए. ये सभी जानकारियां आपको Health LIVE के जरिए मिलेंगी. इस प्लेटफार्म पर आप बड़े-बड़े हेल्थ एक्सपर्ट्स से रूबरू होंगे, जो आपको स्वस्थ जीवन जीने के विशेष टिप्स देंगे.
मेडिकल रिसर्च की मिलेगी जानकारी
दुनिया भर में कई अलग-अलग बीमारियां, संक्रमण फैल रहे हैं. जिसे लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO), द लैंसेट आदि अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करते रहते हैं. इन रिसर्च में क्या है? आप कैसे इन्हें आसान भाषा में समझ सकते हैं, ये जानकारी भी आपको Health LIVE के माध्यम से मिलेगी. इन सभी जानकारियों जानने के लिए आप हमारे YouTube चैनल Health Live को सब्सक्राइब करें. साथ ही Health Live के Facebook और Instagram पेज को फॉलो करें.