इमान का इलाज अब होगा अबू धाबी में!
नई दिल्लीः तीन महीने से भी कम समय तक मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रही इमान को अब अबू धाबी शिफ्ट किया जा रहा है.
दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान का सैफी हॉस्पिटल ये यूएई के बुर्जिल हॉस्पिटल में शिफ्ट की जाएगा. सैफी हॉस्पिटल के बैरियाट्रिक सर्जरी के सेक्शन चीफ डॉ. अर्पणा भास्कर का कहना है कि ये हॉस्पिटल इमान और उनके परिवार के लिए घर से पास पड़ता है. इमान की फीजियोथेरेपी यहां भी निरंतर जारी रहेगी.
कुछ ही समय पहले बुर्जिल हॉस्पिटल के इंडियन बोर्न रेडियोलॉजिस्ट और वीपीए हेल्थकेयर के फाउंडर डॉ. शमशीर इमान से मुलाकात करने सैफी हॉस्पिटल आए थे. उन्होंने इमान के डॉक्टर्स से भी एक मीटिंग की.
इमाम की सिस्टर शाइमा का कहना है कि वे सैफी हॉस्पिटल आने से पहले डॉ. शमशीर के कॉन्टेक्ट में थी और इसके अलावा दुबई के एक अन्य हॉस्पिटल में भी डॉक्टर्स के कॉन्टेक्ट में है.
शाइमा (इमाम की सिस्टर) और सैफी हॉस्पिटल के डॉ. लक्कड़वाला के बीच उस समय से खटपट चल रही है जब से डॉ. ने इमान को डिस्चार्ज करने की बात की है. इस पर शाइमा का कहना है कि ये मेरा अधिकार है कि मैं अपनी बहन को बेस्ट ट्रीटमेंट दिलवाउं और उसके लिए दूसरे डॉक्टर्स से संपर्क करूं. उनका कहना है कि मैं किसी भी ऐसे देश में जा सकती हूं जो इमान का ट्रीटमेंट करना चाहेगा.
डॉ. भास्कर का कहना है कि इमान के पैरों में प्रॉब्लम है जिसके कारण वे कभी वॉक नहीं कर सकती. इस बात को शाइमा स्वीकार नहीं कर पा रही है. ऐसे में अब इमान के लिए ट्रैवल अरेंजमेंट किए जा रहे हैं. अब इमान बेहतर इलाज के लिए दूसरे देश जाएगी.
संबंधित खबरें-
दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला इमान ने दो महीने में 262 किलो वजन कम किया सर्जरी के लिए मिस्र से भारत आएगी 500 किलो वजन वाली महिला मिस्र में है दुनिया की सबसे मोटी महिला, वजन 500 किलो है OMG! दुनिया में सबसे ज्यादा मोटी है ये महिला, वजन जानेंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे! दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला एमन ने 25 साल बाद देखी सूरज की किरण!
आपको बता दें, कुछ ही दिन पहले इमान की सिस्टर ने सैफी हॉस्पिटल पर इमान के वजन को लेकर एक आरोप लगाया था. जिस पर एबीपी न्यू्ज ने पड़ताल की. जानिए, क्या हुआ था पूरे मामले में-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )