ये लक्षण हैं इस बात का संकेत, आपके शरीर में बढ़ गई है कफ की मात्रा
भूख कम लगना, अधिक नींद आना, जी मिचलाना इत्यादि चीजें एक साथ हो रही हों तो समझ जाएं कि शरीर में कुछ गड़बड़ हो रही है. ये संकेत शरीर में कफ बढ़ने के कारण मिलते हैं. जानें इसका इलाज क्या है.
कफ की बात होती है तो हम सभी के दिमाग में पहला ख्याल खांसी और बलगम का आता है. हालांकि कफ का अर्थ इससे कहीं अधिक विस्तृत है. आयुर्वेद के अनुसार हर व्यक्ति के शरीर में तीन मुख्य दोष होते हैं, वात-पित्त और कफ. इन्हीं से मिलकर शरीर बना होता है. एक स्वस्थ शरीर के लिए इन तीनों ही दोषों का संतुलित होना जरूरी होता है. यदि कोई एक भी दोष बढ़ या घट जाता है तो हम बीमार हो जाते हैं. आज यहां ये जानें कि शरीर में कफ बढ़ जाने के लक्षण क्या हैं और जब आपको पता चल जाए कि शरीर में कफ बढ़ रहा है तो आपको क्या करना चाहिए.
कफ बढ़ने पर क्या होता है?
- आपको हर समय नींद आने जैसा महसूस होता है या फिर आपको बहुत अधिक नींद आती है.
- हर समय सुस्ती और आलस्य बना रहता है.
- शरीर में भारीपन बना रहना.
- सांस से जुड़ी समस्याएं होना या खांसी रहना.
- आंखों से और नाक से सामान्य से अधिक मात्रा में गंदगी आना.
- मल-मूत्र और पसीने में चिपचिपापन.
- त्वचा में चिपचिपाहट के साथ खिंचाव महसूस होना, जैसे कोई लेप लगा हो.
- भूख कम लगना.
- पेट फूलना और हेवीनेस रहना.
- लार अधिक बनना.
- डिप्रेशन संबंधी लक्षण हावी होना. जैसे- निराशा, किसी काम में मन ना लगना और गुस्सा आना इत्यादि.
कफ को संतुलित रखने की विधि
आपको अपने शरीर में कफ बढ़ने के लक्षण दिखाई दें तो आपको अपनी जीवन शैली में तुरंत कुछ बदलाव करने चाहिए, इनसे आपको बहुत लाभ होगा. इन बदलावों में खान-पान और दिनचर्या में परिवर्तन शामिल हैं.
ये चीजें खाएं
- आपको ब्राउन राइस, राई, साबुत अनाज जैसे मक्का और बाजरा, गेहूं इत्यादि का सेवन करना चाहिए.
- शिमला मिर्च, पत्तागोभी, आलू, मटर, चुकंदर, बीन्स और ब्रोकली खानी चाहिए.
- भोजन को सरसों के तेल या जैतून के तेल में पकाना है.
- दूध से बने प्रॉडक्ट्स में छाछ और पनीर का सेवन अधिक करना है.
- सभी तरह की दालें खानी हैं लेकिन इन्हें बनाने से 8 घंटे पहले भिगोया गया हो.
- पुराने शहद का सेवन आपके लिए अधिक फायदेमंद रहता है.
इन चीजों को ना खाएं
- खीरा, एवोकाडो, टमाटर और शकरकंद का सेवन आपको नहीं करना है. इनसे शरीर में कफ बढ़ता है.
- मैदा से बनी चीजों का सेवन ना करें, नहीं तो शरीर में भारीपन और आलस अधिक बढ़ सकता है.
- आम, तरबूज, अंजीर, खजूर और केला इत्यादि फल आपको नहीं खाने हैं.
लाइफस्टाइल में बदलाव
- आप सुबह के समय हल्के गुनगुने पानी से नहाएं.
- शरीर पर सरसों तेल से मालिश जरूर करें.
- रोज कुछ समय हल्की धूप में जरूर टहलें.
- शारीरिक रूप से सक्रिय रहें. चलना, दौड़ना, टहलना और खेलना इत्यादि क्रियाएं जरूर करें.
- देर रात तक ना जागें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: नहीं बिगड़ेगा हाजमा, सफर पर निकलने से पहले साथ लेकर चलें ये घरेलू नुस्खा
यह भी पढ़ें: लोग पूछेंगे आपके बढ़े हुए स्किन ग्लो का सीक्रेट, चेहरे पर इस विधि से लगाएं दही
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )