दीपिका पादुकोण भी झेल चुकी हैं दिल की बीमारी, जानिए कौन सी बीमारी की वजह से अस्पताल में हुईं थी एडमिट
Deepika Heart Problem: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पिछले दिनों दिल की बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था. जानिए क्या है दीपिका को होने वाली दिल की बीमारी और ये कितनी खतरनाक है?
![दीपिका पादुकोण भी झेल चुकी हैं दिल की बीमारी, जानिए कौन सी बीमारी की वजह से अस्पताल में हुईं थी एडमिट Actress Deepika Padukone Heart Problem What Is Heart Arrhythmia Cause Symptoms Treatment दीपिका पादुकोण भी झेल चुकी हैं दिल की बीमारी, जानिए कौन सी बीमारी की वजह से अस्पताल में हुईं थी एडमिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/bc78d1b57e4ef69095010b695a111daa1664434046342141_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone Suffering From Heart Arrhythmia: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिपिका पदुकोण भी दिल की बीमारी झेल चुकी हैं. कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण की तबियत अचानक से खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टर्स ने बताया था कि उनका हार्ट रेट बढ़ गई था, जिसके चलते उन्हें घबराहट हो रही थी.
डॉक्टर्स ने दीपिका के कई टेस्ट किए थे जिसके बाद उन्हें ठीक होने पर घर भेज दिया गया था. फिलहाल दिपिका पादुकोण बिल्कुल ठीक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका पादुकोण को क्या हुआ था? क्यों उनकी दिल की धड़कन अचानक से बढ़ गई थी?
</p>
खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण में हार्ट से जुड़ी एक बीमारी Heart Arrhythmia के लक्ष्ण देखे गए हैं. क्योंकि ये पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. अब आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि ये बीमारी आखिर होती क्या है? आइये जानते हैं.
क्या है हार्ट एरिदिमिया (What Is Heart Arrhythmia)
असल में इंसानी दिल धड़कने का एक रेट और रिदम होती होती है और अगर वो रिदम बिगड़ जाए तो वो कहलाता है Heart Arrhythmia. ये एक तरह का हार्ट डिसऑर्डर है. दिल के इस रेट और रिदम के पीछे हार्ट का इलेक्ट्रिकल प्रोसेस होता है, जो कि इलेक्ट्रिकल इंपल्स करती हैं. अब ये जो दिल की इलेक्ट्रिकल इंपल्स होती हैं वो एक निर्धारित रास्ते से गुजरती हैं. यह सिग्नल Heart Muscles की एक्टिविटी को कॉर्डिनेट करते हैं यानी लय बद्ध करते हैं. जिससे दिल आराम से खून को अंदर और बाहर फेंक सके. अब जिन रास्तों से ये इलेक्ट्रिकल इंपल्स गुज़रती है उनमें या फिर खुद इलेक्ट्रिकल इंपल्स में दिक्कत आने पर हार्ट एरिदमिया की समस्या होती है.
हार्ट एरिदिमिया से क्या है खतरा
ज्यादातर केसेज में हार्ट एरिदमिया से नुकसान नहीं होता है. लेकिन जब यह समस्या दिमाग, फेफड़े, दिल या अन्य जरूरी अंगों तक जाने वाले खून के प्रवाह में दिक्कत पैदा करती है, तो यह जान के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है.
हार्ट एरिदिमिया के लक्षण (Heart Arrhythmia Symptoms)
- हार्ट की धड़कन मिस हो जाना
- गर्दन या सीने में फड़फड़ाहट
- हार्ट रेट का तेज़ या धीमा हो जाना
- सीने में दर्द होना
- सांस लेने में परेशानी
- बेहोशी और थकान
- बहुत ज्यादा पसीना आना
हार्ट एरिदिमिया होने के कारण (Heart Arrhythmia Cause)
हार्ट एरिदिमिया बीमारी होने के पीछे कई वजह हैं. इसका कारण हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, एक्सरसाइज, तनाव या टेंशन से लेकर एलर्जी, जुकाम तक हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Sleep For Heart: जानिए कैसे लगातार कम सोने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा?
यह भी पढ़ें: World Heart Day 2022: भले ही दोस्त सिगरेट पीता है पर लपेटे में आप भी आ रहे हैं!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)