Preity Zinta IVF: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में देने वाली चुलबुली और डिंपल वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के करोड़ों फैंस है. अपने दौर में प्रीति मे बेहद जानदार फिल्मों में काम करके अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है. प्रीति जिंटा भले ही आजकल फिल्मों में ना दिख रही हों लेकिन उनकी आईपीएल टीम काफी पॉपुलर है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी प्रीति जिंटा काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में प्रीति ने आईवीएफ के एक्सपीरिएंस साझा किए हैं.


प्रीति ने साझा किया आईवीएफ का दर्द
आपको बता दें कि सरोगेसी के जरिए प्रीति 2021 में जुड़वां बच्चों की मां बनी थी. लेकिन इससे पहले प्रीति ने आईवीएफ के जरिए कंसीव करने की कोशिश की थी जो नाकामयाब रही. प्रीति ने 2016 में विदेशी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी. इसके कई साल बाद उन्होंने आईवीएफ तकनीक के जरिए मां बनने की कोशिश की. प्रीति ने इस इंटरव्यू में कहा कि ये मेरी लाइफ का सबसे बुरा दौर था.


उन्होंने कहा कि हर किसी की जिंदगी में अच्छे और बुरे दिन आते हैं. कभी कभी असल लाइफ में बुरे दिनों में भी खुश दिखना होता है जो काफी मुश्किल होता है. आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान हर फेज में मैं बहुत परेशान रहती थी. खासकर उस मुश्किल दौर में मैं दीवार पर सिर पटक कर रोना चाहती थी. वो ऐसे दिन थे जब मेरा किसी से बात तक करने का मन नहीं होता था और उस दौर में भी मुझे मुस्कुराना और खुश रहना होता था. देखा जाए तो एक्टरों के लिए ये एक संतुलन बनाने का काम है कि आप जिस भी दौर से गुजर रहे हैं, आपको खुश दिखना है और मुस्कुराना है.


आईवीएफ फेल होने के बाद सरोगेसी का लिया सहारा
प्रीति की आईवीएफ तकनीक फेल होने के बाद उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया. 2021 में सरोगेसी के जरिए उनके दो बच्चे हुए. बेटा जय और बेटी जिया. प्रीति ने शुरूआत से ही अपने बच्चों की खुद देखभाल की है और वो सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ फन करते हुए फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान