एक्सप्लोरर
नाश्ते में सिर्फ एक चीज खाकर घटाया 35 किलो वजन, आप भी घटाना चाहते हैं जिद्दी वजन तो ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये चीज
Weight Loss Tips:अन्हेल्दी डाइट के चलते एक महिला वजन सौ किलो तक पहुंच गया था. महिला ने अपने नाश्ते की आदतों में बड़ा बदलाव किया और 35 किलो तक वजन आसानी से घटा लिया.
![नाश्ते में सिर्फ एक चीज खाकर घटाया 35 किलो वजन, आप भी घटाना चाहते हैं जिद्दी वजन तो ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये चीज Add this thing into your breakfast to reduce weight fast नाश्ते में सिर्फ एक चीज खाकर घटाया 35 किलो वजन, आप भी घटाना चाहते हैं जिद्दी वजन तो ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये चीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/09bc780e5f79a51af2cf68f9885c9a521686231580474506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेटलॉस के लिए डाइट
Source : Freepik
Tips From Real Life Weight Loss Journey: आप अगर अनियमित लाइफ स्टाइल और उसकी वजह से तेजी से बढ़ते वजन की मुश्किलों से जूझ रहे हैं तो फरीदाबाद की कृति गुप्ता से सीख ले सकते हैं. 28 साल की कृति गुप्ता अपने बढ़ते वजन को लेकर इस कदर संजीदा हुईं कि अब वेट लॉस के बाद एक मिसाल बन चुकी हैं. ज्यादा वजन के चलते कृति का हाल ये हो गया था कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. शरीर में लगातार दर्द बने रहना. इम्यून सिस्टम का कमजोर होना और डाइजेशन भी लगातार कमजोर होना उनके लिए दिन पर दिन नई नई मुश्किलें खड़ी कर रहा था. इस बीच कोविड के चलते कृति ने अपनी मां को भी खो दिया. जिसके बाद मेंटल स्ट्रेस भी रहने लगा. वजन सौ किलो तक पहुंचा तो कृति ने इससे निपटने का फैसला कर लिया.
डाइट में किए बदलाव
अपने वजन को लेकर संजीदा हुईं कृति ने सबसे पहले अपनी डाइट में बदलाव किए. अपने ब्रेकफास्ट से लेकर लंच डिनर तक हर चीज में सारा पोषण एड किया. कृति के अनुसार उनका डाइट प्लान कुछ इस तरह का था.
ब्रेकफास्ट में ओट्स, बीजें, दूध और फल
लंच में ताजा बनी सब्जी, चावल, दही और सलाद
डिनर में अंडे के साथ मिक्स सलाद. किसी भी लो कार्ब चीज का बना चीला. मसलन ओट्स चीला या पनीर सेंडविच. वर्कआउट से पहले नींबू पानी और एक एप्पल
चीट डेज पर वो चॉकलेट केक और पास्ता खाती थीं.
दलिया, फलों से बना मिल्क शेक और शुगर फ्री कोल्ड कॉफी भी उनकी डाइट का हिस्सा रहीं.
लाइफ स्टाइल भी बदली
अब तक कृति ये भी समझ चुकी थीं कि सिर्फ डाइट बदलने से काम नहीं चलेगा. उन्हें तौर तरीके भी बदलने होंगे. सबसे पहले कृति ने पर्याप्त मात्रा में पानी पीना शुरू किया. रोजाना वो तीन से चार लीटर तक पानी पीती थीं. सुबह उठने की आदतों में भी बदलाव किया. सुबह जल्दी उठना शुरू किया और नियमित वर्कआउट भी किया. खाने की शौकीन कृति ने खाने के मामले में भी खुद पर काबू पाया. जरूरत से ज्यादा खाना बंद किया. वॉकिंग और स्ट्रेचिंग जैसी फिजिकल एक्टिविटी में भी नियमित रहीं. जब उन्हें सही रिजल्ट मिलने लगे तो खुद ही और ज्यादा वजन घटाने के लिए मोटिवेट होती रहीं. कृति रोजाना 5 किमी वॉक करती हैं. स्ट्रेचिंग और स्किपिंग के अलावा शाम को स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करती हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)