(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिना ब्रश किए पानी पीना क्या सही हैं? सेहत के लिए यह फायदेमंद है या नुकसान... जानें
हमेशा हेल्थ एक्सपर्ट 8-10 गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है खाली पेट बिना ब्रश किए पानी पीना फायदेमंद है या नुकसानदायक. जानें...
Drinking Water Benefits Before Brush: शरीर को हाइड्रेट रखना है तो 8-10 गिलास पानी पीना बेहद जरूरी है. पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है साथ ही साथ कई बीमारियों से भी बचने के काम आता है. कई लोग यह भी कहते हैं सुबह बिना ब्रश किए पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है. तो आइए जानते हैं क्या सच में बिना ब्रश किए पानी पीना सेहत के लिए अच्छा है? कुछ लोगों से पूछा गया कि आखिर क्यों बिना ब्रश किए पानी पीना चाहिए तो उन्होंने इस पर जवाब दिया कि रात में लगभग 7-8 घंटे तक हमारे शरीर में पानी नहीं जाता है इसलिए खाली पेट सुबह उठकर पानी पीना चाहिए. आइए जानते हैं पानी पीना चाहिए या नहीं?
कई बीमारियां रहती हैं दूर
सुबह उठकर कई लोग बिना ब्रश किए पानी पीते हैं.लेकिन यह हेल्थ के लिए काफी ज्यादा होता है. सुबह खाली पेट बिना ब्रश किए पानी पीने से आपका पेट हमेशा ठीक रहता है. गैस और एसिडिटी की दिक्कत नहीं होती है. इससे आपका खाना अच्छी तरह से पचता है. बिना ब्रश किए पानी पीने से कई बीमारियां भी दूर रहती हैं.
इम्युनिटी बढ़ाता है
सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने से आपका इम्युनिटी बुस्ट होता है साथ ही आप कई तरह की बीमारी से बचे रहते हैं. खासकर सर्दियों में खांसी, कोल्ड और मौसमी जैसी बीमारियों का लक्षण आप में दिखाई दे रहे हैं तो आपक एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पिएं. बिना ब्रश किए पानी पीने से स्किन और बालों पर इसका काफी अच्छा असर दिखाई देता है.
हाई बीपी और हाई शुगर को करता है कंट्रोल
सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने से हाई बीपी और शुगर हमेशा कंट्रोल में रहता है. साथ ही अगर आप गुनगुना पानी पीते हैं तो ब्लड शुगर हमेशा कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा मोटापे की समस्या भी दूर रहती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Ragi Benefits: सुपरफूड है रागी, कैंसर के जोखिम को करता है कम, आपके दिल का भी रखता है ख्याल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )