जानिए- कितने दिनों के गैप पर कोरोना पॉजिटिव शख्स कर सकता है ब्लड डोनेशन?
कोरोना पॉजिटिव शख्स भी अपना ब्लड डोनेट कर सकता हैकेंद्र सरकार ने इसके लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं
पुणे में ब्लड कैंसर के एक 55 वर्षीय मरीज ने जून में अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव बेटे से रक्त स्टेम सेल हासिल किया था और अब छह महीनों से संक्रमण मुक्त है. ल्यूकेमिया के इलाज से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि देश में पहली बार बोन मैरो ट्रांस्पलांट किया गया था ये जानते हुए भी कि ब्लड डोनर कोविड-19 पॉजिटिव है.
क्या कोरोना संक्रमण से पीड़ित कर सकता है ब्लड डोनेट?
अप्रैल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट का मिलता जुलता मामला थाईलैंड में भी आया था और ब्लड लेनेवाला अब तक कोविड-19 से मुक्त है. एक डॉक्टर का कहना है कि पुणे मामले ने स्पष्ट कर दिया कि कोविड-19 का संक्रमण ब्लड से नहीं फैलता है. चाहे ब्लड डोनर कोरोना वायरस से संक्रमित ही क्यों न हो. हालांकि, हेमाटोलॉजिस्ट का कहना है कि इसका ये मतलब नहीं कि संक्रमित मरीज को अपना ब्लड डोनेट करना चाहिए.
वायरस पर शोध कर रहे वैज्ञानिक एहतियात के तौर पर संक्रमित मरीज से ब्लड डोनेशन के खिलाफ सलाह देते हैं. इस सिलसिले में केंद्रीय सरकार की ताजा गाइडलाइन्स रोशनी डालती है. उसके मुताबिक, कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीज का ब्लड लिया जा सकता है लेकिन शर्त ये है कि मरीज कोविड-फ्री और अस्पताल से डिस्चार्ज के 28 दिन उसे हो चुके हों या घर पर आइसोलेशन के बाद समान दिन गुजर चुके हों.
कोविड पॉजिटिव से कैंसर के मरीज में ब्लड ट्रांसफ्यूजन
विशेषज्ञों ने बताया कि पुणे मामले ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन के जरिए संक्रमण फैलने के खतरे को खारिज कर दिया है. उनकी सलाह है कि कोविड-19 के एसिम्पटोमैटिक (बिना लक्षण वाले) मरीज भी ब्लड डोनेट कर सकते हैं. दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के हेमाटोलॉजिस्ट समीर मेलिनकिरी ने बताया, "जनवरी में मरीज के अंदर ल्यूकेमिया की पहचान हुई थी. आपातकालीन बोन मैरो ट्रांसप्लांट की उसे फौरन सख्त जरूरत थी.
उसका बेटा ब्लड डोनेशन के लिए पूरी तरह फिट था मगर ट्रांसप्लांट से एक दिन पहले कोरोना की जांच में उसे पॉजिटिव पाया गया. मरीज का उसी दिन जांच हुआ और उसे कोविड-19 निगेटिव पाया गया." कीमोथेरपी के उच्च डोज से उसका मैरो बुरी तरह तबाह हो गया था. ट्रांसप्लांट के बाद उसके लक्षणों की निगरानी की गई और फिर कोविड-19 का जांच कराया गया. लेकिन, उसके अंदर संक्रमण का विकास नहीं हुआ और जल्दी ठीक हो गया.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली, सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )